Edited By VANSH Sharma, Updated: 16 Jan, 2026 04:35 PM

कुपवाड़ा पुलिस ने 9 और 10 जनवरी की दरम्यानी रात पुलिस पोस्ट बाज़ार क्षेत्र में दर्ज चोरी के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है।
कुपवाड़ा (मीर आफताब): कुपवाड़ा पुलिस ने 9 और 10 जनवरी की दरम्यानी रात पुलिस पोस्ट बाज़ार क्षेत्र में दर्ज चोरी के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। 10 जनवरी को हजाज मार्केट में चोरी की सूचना मिलने के बाद संबंधित थाना में तुरंत FIR दर्ज की गई।
DySP हेडक्वार्टर मुबाशिर नियाज़ के नेतृत्व में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान विभिन्न स्थानों से CCTV फुटेज एकत्र कर उनका गहन विश्लेषण किया गया, जिससे महत्वपूर्ण सुराग मिले।
इन सुरागों के आधार पर अख्तर अहमद मीर, पुत्र गुलाम मोहम्मद मीर, निवासी ड्रगमुल्ला, को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया:
- शौकत अहमद मीर, पुत्र अली मोहम्मद मीर, निवासी ड्रगमुल्ला
- एक अन्य आरोपी, जिसका नाम जांच कारणों से फिलहाल गोपनीय रखा गया है
आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें नकदी, नकदी की मालाएं, खाली मालाएं, सूखे मेवे और रेडीमेड कपड़े (जींस व जैकेट) शामिल हैं। वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।
आरोपियों की अन्य चोरी की घटनाओं में संलिप्तता की जांच जारी है। कुपवाड़ा पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here