Edited By Sunita sarangal, Updated: 18 Mar, 2025 10:28 AM

इस बीच एम्बुलेंस भी सड़क पर फंस गई। साथ ही गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं।
कुपवाड़ा(मीर आफताब): एक तरफ जम्मू-कश्मीर सरकार या उपराज्यपाल प्रशासन दावा कर रहा है कि लोगों के घरों तक बिजली और पानी पहुंचा दिया गया है। दूसरी ओर आज भी कश्मीर घाटी के कई इलाकों में रहने वाले लोग बिजली और पानी की कमी के कारण सड़कों पर उतरकर प्रशासन या सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में कितने लोगों को मिला आरक्षण का लाभ, पढ़ें पूरी Details
यही कारण है कि आज भी खम्रियाल लोलाब के निवासी बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पेट्रोल पंप के पास प्रदर्शनकारियों ने कुपवाड़ा लोलाब रोड को जाम कर दिया और 100 केवी लेवल 2 ट्रांसफार्मर तुरंत लगाने की मांग की।
यह भी पढ़ेंः अबू कताल की हत्या का Jammu Kashmir पर क्या होगा असर? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
आसपास के इलाकों के लोगों ने बताया कि पिछले तीन सप्ताह से बिजली नहीं आने से उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि एक तरफ रमजान का महीना चल रहा है। दूसरी ओर जब उन्हें खराब ट्रांसफार्मर के कारण बिजली नहीं मिलती तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं।
हालांकि अभी धरना जारी है और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों से बातचीत शुरू कर दी है ताकि बंद सड़क को तुरंत खोला जा सके। इस बीच एम्बुलेंस भी सड़क पर फंस गई। अंतिम सूचना प्राप्त होने तक धरना अभी भी जारी था तथा लोगों को धरना समाप्त कराने के प्रयास जारी थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here