Edited By Sunita sarangal, Updated: 17 Mar, 2025 04:48 PM

सरकार द्वारा दिए गए इन आरक्षण लाभों से समाज के पिछड़े वर्गों को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक समृद्धि में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है
जम्मू(उदय): जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (ALC, IB, RBA) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के हजारों लोगों को सरकारी आरक्षण का लाभ मिला है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir Breaking : एक और आतंकी साजिश नाकाम, अब इस इलाके से मिला IED
आंकड़ों के अनुसार जम्मू क्षेत्र में 4,59,493 अनुसूचित जनजाति (ST) के लोगों को आरक्षण का लाभ मिला, जबकि कश्मीर में यह संख्या 79,813 रही। अनुसूचित जनजाति (SC) श्रेणी के तहत जम्मू में 67,112 और कश्मीर में 79,813 लोगों को लाभ मिला।
यह भी पढ़ेंः अबू कताल की हत्या का Jammu Kashmir पर क्या होगा असर? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इसके अलावा जम्मू में आरक्षण पाने वालों में ALC के 268, IB के 551 और RBA के 1,379 लोग शामिल हैं। वहीं कश्मीर में ALC के 16 और RBA के 1,229 लोगों को आरक्षण मिला। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) में भी आरक्षण का लाभ दिया गया, जिसमें जम्मू के 27,420 और कश्मीर के 2,273 लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः Punjab के बाद Jammu में भी हुआ बुलडोजर एक्शन, जारी हुई Warning
सरकार द्वारा दिए गए इन आरक्षण लाभों से समाज के पिछड़े वर्गों को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक समृद्धि में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है, जिससे पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सामाजिक न्याय को बढ़ावा मिल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here