kashmir: दक्षिण कश्मीर में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, एक कमरे के स्कूल में पढ़ रहे बच्चे

Edited By Neetu Bala, Updated: 04 May, 2024 01:26 PM

kashmir education in south kashmir exposed children studying

अभिभावकों के अनुसार उक्त विद्यालय पूर्व में गांव के एक भवन में चलता था,

अनंतनाग ( मीर आफताब ) :  सरकार शिक्षा क्षेत्र को दिन-ब-दिन सक्रिय बनाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत सरकार के इन दावों के उलट देखने को मिल रही है। अनंतनाग जिले के कोकरनाग में आज भी ऐसे कई सरकारी स्कूल हैं जहां छात्रों को बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं प्रशासन भी छात्रों को राहत देने में विफल रहा है। कोकरनाग गुडोल में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय मगरेपुरा में चल रहा है पिछले कई वर्षों से किराए का भवन है, स्कूल भवन की पहली मंजिल पर कई दुकानें हैं जबकि क्षेत्र के बच्चे उसी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं, जिसमें एक ही कमरे में पढ़ाई होती है, जिससे स्थानीय बच्चों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: CEO पी.के. पोल ने बारामूला का किया दौरा

अभिभावकों के अनुसार उक्त विद्यालय पूर्व में गांव के एक भवन में चलता था, जिसके बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद विद्यालय को भी उसी कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए जहां एक ओर स्कूल में न तो खेल का मैदान है और न ही बिजली, वहीं स्कूल में पानी की कमी के कारण भी बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से कई वर्ष पहले इस क्षेत्र में विद्यालय को भवन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल की गई थी, लेकिन अज्ञात कारणों से न तो विद्यालय भवन का निर्माण हो सका और न ही समस्या का समाधान हो सका। छात्रों व स्थानीय लोगों ने कई बार इलाके के जोनल अधिकारी के साथ-साथ जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी से भी मुलाकात की, लेकिन लोगों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

  अभिभावकों ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मांग की है कि वह इस मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर राष्ट्र के निर्माता के भविष्य के प्रति अपनी रुचि दिखाएं, ताकि जम्मू-कश्मीर का भविष्य उज्ज्वल हो सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!