Edited By Sunita sarangal, Updated: 26 Jul, 2024 03:09 PM
भाग लेने वालों ने माहौल को शांति, सद्भाव और एकता से भर दिया।
बालटाल(मीर आफताब): सेना, सी.आर.पी.एफ., जम्मू-कश्मीर पुलिस, बी.एस.एफ., एस.एस.बी. और लंगर मालिकों द्वारा देशभक्ति की भावना और बड़े उत्साह के साथ बालटाल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया।
यह भी पढ़ें : लद्दाख : PM Modi ने शिंकुन ला सुरंग परियोजना का किया उद्घाटन, जानें इसका फायदा
कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को बड़े सम्मान के साथ याद किया गया। इस संबंध में बालटाल बेस कैंप में एक तिरंगा रैली भी निकाली गई और इस महान विजय की याद में मिठाइयां भी बांटी गईं। भाग लेने वालों ने माहौल को शांति, सद्भाव और एकता से भर दिया।