Jammu News: पटरी से उतरी मालगाड़ी, कटरा-उधमपुर रेल मार्ग हुआ बाधित

Edited By Neetu Bala, Updated: 26 May, 2024 01:39 PM

jammu news goods train derailed katra udhampur rail route disrupted

सही से सिग्नल नहीं दिए जाने के बाद यह हादसा पेश आया है।

जम्मू ( रविंदर ) : जम्मू से कटरा और उधमपुर रेल मार्ग मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बजालता स्टेशन से आगे पड़ने वाले संगड स्टेशन पर यह मालगाड़ी पटड़ी से उतरी है। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, मार्म बाधित हो गया है। जैसे ही इस घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को मिली, वे मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू करवाया।

ये भी पढ़ेंः  Kashmir: पानी की किल्लत से जूझ रही हजारों की आबादी, महिलाओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि इन दिनों माता वैष्णो देवी के भवन पर भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है और जिस प्रकार से शंभू ट्रैक से किसान हट चुके हैं इसके बाद भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है, लेकिन यात्रा बाधित होने से कहीं न कहीं श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को दिक्कत पेश आने लगी हैं। जैसे ही इस घटना की जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियों की लगी वे तुरंत मौके पर रवाना हो गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मालगाड़ी के पटरी से उतरने का कारण ट्रैफिक इंस्पेक्टर हरपाल सिंह को बताया जा रहा है क्योंकि सही से सिग्नल नहीं दिए जाने के बाद यह हादसा पेश आया है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!