Weather Alert: जम्मू-कश्मीर के मौसम को लेकर जारी हो गई चेतावनी, जरा संभल कर...

Edited By Vatika, Updated: 26 Dec, 2024 03:14 PM

jammu kashmir weather

जम्मू-कश्मीर में इस समय हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

श्रीनगर (मीर आफताब):  जम्मू-कश्मीर में इस समय हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग के अनुसार आज कश्मीर घाटी के कई इलाकों में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस  जबकि कुछ इलाकों में माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।  

PunjabKesari

इस बीच मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मौसम की स्थिति अभी ऐसी ही रहेगी, जबकि लोगों को और अधिक ठंड का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। वहीं यहां के लोग भीषण ठंड से निपटने के लिए सूखी सब्जियां, दालें, गर्म कपड़े और अन्य चीजों का इस्तेमाल कर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में कश्मीर घाटी "चिल्ला-ए-कला" (बहुत अधिक सर्दी) की चपेट में है। तापमान में गिरावट से जलापूर्ति वाली पाइप लाइनों में पानी जम गया जबकि डल झील समेत कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई।बता दें कि  गुलमार्ग को छोड़कर कश्मीर घाटी के अन्य सभी केंद्रों में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।

PunjabKesari

वहीं घाटी में हाल ही में हुई बर्फबारी ने इसकी सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं, पहाड़ और पेड़ बर्फ की मोटी परत से ढक गए हैं। पर्यटक बर्फ से जुड़ी कई गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं, जिसमें स्नोबॉल फाइट, स्नोमैन बनाना आदि शामिल हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!