Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Feb, 2025 06:17 PM

एक बयान में जानकारी देते हुए कहा कि अफरोज अहमद वार पुत्र मोहम्मद मकबूल वार और मकसूद अहमद वार पुत्र सोना उल्लाह वार दोनों वारपोरा सोपोर के निवासी हैं।
सोपोर ( रेजवान मीर ) : सोपोर पुलिस ने दो घोषित अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने अपराधियों की 4 कनाल और 2 मरला बाग की जमीन कुर्क कर ली है। पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में जानकारी देते हुए कहा कि अफरोज अहमद वार पुत्र मोहम्मद मकबूल वार और मकसूद अहमद वार पुत्र सोना उल्लाह वार दोनों वारपोरा सोपोर के निवासी हैं।
ये भी पढ़ेंः क्या आपकी भी ट्रेन होती है Cancel ? Railway का यह APP बताएगा सारी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई केस एफआईआर नंबर 28/2008 यू/एस 2/3 ईएमसीओ, 120बी, 121 आईपीसी और 7/24 आर्म्स एक्ट के तहत की गई है। यह कार्रवाई पुलिस और राजस्व अधिकारियों की एक टीम द्वारा सीआरपीसी की धारा 82, 83 के प्रावधानों के तहत की गई है।
ये भी पढ़ेंः CCTV कैमरे लगाते समय रखना होगा ध्यान, जिला मैजिस्ट्रेट ने बदल दिए नियम
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here