OMG ! पालतू कुत्ते के साथ नगर निगम का ऐसा सलूक ... जमकर हंगामा

Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Apr, 2025 01:56 PM

omg municipal corporation treated pet dog like this huge uproar

इस पर युवक की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

जम्मू  : जम्मू नगर निगम के एनिमल केयर सैंटर रूपनगर में मंगलवार को एक पालतू कुत्ता उठाए जाने के चलते काफी हंगामा हुआ। पालतू कुत्ते का मालिक युवक अपनी मां के साथ एनिमल केयर सैंटर रूपनगर में पहुंचा और कुत्ते को वापस ले जाने की बात कही, लेकिन उसे अधिकारियों द्वारा यह तक नहीं बताया गया कि उनका कुत्ता कहां है। इस पर युवक की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उन्होंने कहा कि बीते दिन उसके बेटे की गैर-मौजूदगी में निगम की गाड़ी आई थी और एक अधिकारी द्वारा उनके कुत्ते को घर से उठा लिया गया था। महिला ने बताया कि जब उसने अधिकारी को ऐसा करने से रोका तो अधिकारी ने कहा कि निगम के एनिमल केयर सैंटर रूपनगर में आकर कुत्ते को वापस ले जाना। वहीं महिला ने बताया कि अब जब कुत्ते को ले जाने आए हैं तो उनका कुत्ता यहां नहीं है और अधिकारी उन्हें कुछ बता भी नहीं रहे हैं कि उन्होंने कुत्ते को कहां भेजा है।

ये भी पढ़ेंः  Jammu में सुरक्षा की नई दिशा... Smart City Project के तहत अब मिलेगी यह सुविधा

कुत्ते के मालिक ने कहा कि यदि कुत्ते की कोई शिकायत मिली है तो वह उसके लिए भी तैयार हैं लेकिन कम से कम उन्हें उनका कुत्ता वापस किया जाए। युवक ने बताया कि उन्होंने कुत्ते को चार इंजैक्शन लगवाए हैं और कुत्ते का पूरा रिकॉर्ड उनके पास है। वह अपने कुत्ते का पूरा ख्याल रखते हैं और मोहल्ले में भी कुत्ते के चलते किसी को कोई परेशानी नहीं है। युवक ने कहा कि उन्हें सिर्फ अपना कुत्ता वापस चाहिए। वहीं मौके पर उपस्थित एक अधिकारी द्वारा मीडिया और कुत्ते के मालिक और उसकी मां को वहां शोर न करने के लिए कहा गया। अधिकारी ने कहा कि वह अंदर बीमार कुत्ते का इलाज कर रहे हैं इसलिए उन्हें परेशान न करें। उन्होंने कहा कि कुत्ते के मालिक के पास निगम की गाड़ी का नंबर है। ऐसे में वह निगम कार्यालय जाएं और और पता करें कि उनके कुत्ते को किस अधिकारी द्वारा और क्यों उठाया गया है। वहीं कुत्ते के मालिक ने कहा कि उन्हें यही कहा गया था कि कुत्ते को एनिमल केयर सैंटर रूपनगर में ले जाया गया है और उनका कुत्ता उन्हें वहीं से वापस दिया जाएगा जिसके चलते वह यहां आए हैं।

ये भी पढ़ेंः  J&K: खाली जमीन पर Punjab से आए लोग कर रहे अवैध कब्जा, हालात बने तनावपूर्ण

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

35/2

3.4

Rajasthan Royals

Delhi Capitals are 35 for 2 with 16.2 overs left

RR 10.29
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!