विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण के लिए Notification जारी, इस तारीख तक भर सकते हैं नामांकन

Edited By Sunita sarangal, Updated: 30 Aug, 2024 11:43 AM

jammu kashmir elections phase 2

भारत के चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के आम चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव अधिसूचना जारी की।

जम्मू-कश्मीर: भारत के चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के आम चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव अधिसूचना जारी की। गंदेरबल, श्रीनगर, बडगाम, रियासी, राजौरी और पुंछ जिलों में 26 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होगा।

यह भी पढ़ें :  भेड़ों के झुंड पर जंगली जानवर का Attack, इतने बेजुबानों ने खोई जान

कश्मीर संभाग में 15 विधानसभा क्षेत्रों जिनमें 17-कंगन (एस.टी.), 18-गंदेरबल, 19-हजरतबल, 20-खानयार, 21-हब्बाकदल, 22-लाल चौक, 23-चन्नपोरा, 24-जाडीबल, 25-ईदगाह, 26-सैंट्रल शालटेंग, 27-बड़गाम, 28-बीरवाह, 29-खानसाहिब, 30-चरार-ए-शरीफ, 31-चडूरा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर : Court में 102 जजों के हुए Transfers, जानें किसकी हुई कहां तैनाती

जम्मू संभाग में 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों जिनमें 56-गुलाबगढ़ (एस.टी.), 57-रियासी, 58-श्री माता वैष्णो देवी, 83-कालाकोट-सुंदरबनी, 84-नौशेहरा, 85-राजौरी (एस.टी.), 86-बुद्धल (एस.टी.), 87-थन्नामंडी (एस.टी.), 88-सुरनकोट (एस.टी.), 89-पुंछ हवेली और 90-मेहधार (एस.टी.) चुनावी प्रक्रिया के दूसरे चरण में मतदान के लिए निर्धारित हैं।

यह भी पढ़ें :  J&K : वोटिंग लिस्ट से बाहर हो सकते हैं ये मतदाता, कहीं आप भी तो नहीं शामिल, पढ़ें पूरी खबर

अधिसूचना के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 सितम्बर है। नामांकन पत्रों की जांच 6 सितम्बर को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 9 सितम्बर है। अधिसूचना में कहा गया है कि इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान का दिन 25 सितम्बर निर्धारित किया गया है और मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!