जम्मू-कश्मीर : Court में 102 जजों के हुए Transfers, जानें किसकी हुई कहां तैनाती

Edited By Sunita sarangal, Updated: 30 Aug, 2024 11:10 AM

jammu kashmir court transfers

जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल शाहजाद अजीम की ओर से जारी आदेश के तहत संजय परिहार प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज को ट्रांसफर कर सदस्य जे.एंड के. स्पैशल ट्रिब्यूनल जम्मू राजीव गुप्ता की जगह तैनात किया गया है।

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (एक्टिंग) ताशी रबस्तान ने फुल कोर्ट बैठक में 57 जिला एवं सत्र जज और 45 चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट/सब जजों को ट्रांसफर किया है जिसमें पदोन्नत भी शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल शाहजाद अजीम की ओर से जारी आदेश के तहत संजय परिहार प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज को ट्रांसफर कर सदस्य जे.एंड के. स्पैशल ट्रिब्यूनल जम्मू राजीव गुप्ता की जगह तैनात किया गया है। यशपाल बोर्नी को जे.एंड के. ज्यूडीशियल अकैडमी से ट्रांसफर कर प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज जम्मू नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जाफर हुसैन बेग को प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज कश्मीर, अशोक कुमार को डिप्यूट कर सदस्य जे.एंड के. स्पैशल ट्रिब्यूनल श्रीनगर, रविंदर नाथ वट्टल को प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज सांबा, जावद अहमद को प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज बारामूला, हक नवाज जरगार को स्पैशल जज एंटी करप्शन जम्मू, ताहीर खुर्शीद रैना को प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज अनंतनाग में ट्रांसफर किया गया है। वहीं सोनिया गुप्ता का प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज रियासी के तौर पर तबादला किया गया है, इसके साथ ही उनकी सेवाएं जे.एंड.के न्यायिक अकादमी के डायरैक्टर के रूप में नियुक्ति के लिए चीफ जस्टिस (ए) के समक्ष रखी गई हैं।

यह भी पढ़ें :  J&K : वोटिंग लिस्ट से बाहर हो सकते हैं ये मतदाता, कहीं आप भी तो नहीं शामिल, पढ़ें पूरी खबर

वहीं एस.सी. कट्टल का प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज रियासी, जतिंदर सिंह जामवाल का प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज कठुआ, वरिंदर सिंह भुआस का प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज उधमपुर, खलील अहमद चौधरी का प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज बांदीपुरा, राजीव गुप्ता का प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज राजौरी, चैन लाल बावरिया को डिप्यूट कर प्रेसिडिंग अधिकारी, एमएसीटी, जम्मू, रितेश कुमार दूबे की एडिशनल जिला एवं सत्र जज जम्मू, महमूद चौधरी का प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज शोपियां में तबादला किया गया है। वहीं रनबीर सिंह जसरोटिया का एडिशनल जिला एवं सत्र जज जम्मू, मसरात रोशी का एडिशनल जिला एवं सत्र जज अनंतनाग, बलबीर लाल का प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज भद्रवाह, कुसूम लता पंडिता का एडिशनल जिला एवं सत्र जज (कमर्शियल कोर्ट) श्रीनगर, एजाज अहमद खान का प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज कुलगाम, दीपक सोठी का प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज (पी.डी.एस.जे.) रामबन के रूप में ट्रांसफर हुआ है।

वहीं सुनील सांगरा की स्पैशल जज एन.डी.पी.एस. जम्मू, अब्दुल नासीर प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज गांदरबल, ओ.पी. भगत प्रिंसीपल जिला एवं सत्र जज बुडगाम, प्रदीप कुमार प्रेसिडिंग अधिकारी, फास्ट ट्रैक कोर्ट (महिलाओं के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य मामले), रामबन के पद पर तैनाती की गई है। वहीं अमरजीत सिंह लंगेह को एडिशनल जिला एवं सत्र जज (ए.डी.एस.जे.) बारामूला, संदीप गंडोत्रा ​​को प्रेसिडिंग अधिकारी, एन.आई.ए. कोर्ट, अरविंद शर्मा को ए.डी.एस.जे. सांबा; अमित शर्मा को ए.डी.एस.जे. जम्मू; रेणु डोगरा को प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट, श्रीनगर; अदनान सईद को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निरोधक (क्राइम ब्यूरो मामले), श्रीनगर; प्रेम सागर को एडिशनल जज फैमिली कोर्ट, जम्मू; अर्चना चरक को ए.डी.एस.जे. डोडा; अब्दुल कयूम मीर को स्पेशल जज एन.डी.पी.एस., बारामुल्ला; मंजूर अहमद जरगर को स्पेशल जज एन.डी.पी.एस., पुलवामा; याहया फिरदौस अहंगर को प्रेसिडिंग अधिकारी, फास्ट ट्रैक कोर्ट, बडगाम; मनोज परिहार को पी.डी.एस.जे. लेह; बशीर अहमद मुंशी को ए.डी.एस.जे. राजौरी; राजा मोहम्मद तसलीम को स्पेशल जज यू.ए.पी.ए., बारामूला; मंजूर अहमद खान को स्पेशल जज यू.ए.पी.ए., अनंतनाग में उपलब्ध पद पर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें :  UP से मां वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी ट्रेन, पंजाब के इन जिलों सहित कई स्टेशनों पर होगा ठहराव

इसके अलावा रजनी शर्मा को ए.डी.एस.जे. एंटी करप्शन, जम्मू; मदन लाल को ए.डी.एस.जे. टाडा/पोटा, जम्मू; अहसानुल्लाह परवेज मलिक को ए.डी.एस.जे. उपलब्ध पद पर नियुक्त किया गया है; विनोद कुमार को स्पेशल जज एन.डी.पी.एस., श्रीनगर; अरुण कुमार कोतवाल को जिला न्यायाधीश एल.आर.पी., उच्च न्यायालय विंग जम्मू में उपलब्ध पद पर नियुक्त किया गया है; सुशील सिंह को ए.डी.एस.जे. बांदीपोरा में उपलब्ध पद पर नियुक्त किया गया है; रोमेश लाल को ए.डी.एस.जे. सोपोर; मंसूर अहमद लोन को जिला न्यायाधीश एल.आर.पी., उच्च न्यायालय विंग श्रीनगर में उपलब्ध पद पर नियुक्त किया गया है; परवीन पंडोह को ए.डी.एस.जे. कठुआ; फैजान उल हक इकबाल को ए.डी.एस.जे. श्रीनगर में उपलब्ध पद पर नियुक्त किया गया है; नूर मोहम्मद मीर को ए.डी.एस.जे. पुलवामा में उपलब्ध पद पर नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, 45 सिविल जजों (सीनियर डिवीजन) को ट्रांसफर कर दिया गया है और इसमें मीर वजाहत भी शामिल हैं जिन्हें चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सी.जे.एम.), सोपोर के रूप में तैनात किया गया है; आदिल मुश्ताक सी.जे.एम. श्रीनगर के रूप में; सुश्री महरीन मुश्ताक सी.जे.एम. कुलगाम के रूप में; फ़िरोज़ अहमद खान सी.जे.एम. अनंतनाग के रूप में; इमरान हुसैन वानी सी.जे.एम. बडगाम के रूप में; सुश्री प्रीत सिमरन कौर सी.जे.एम. जम्मू के रूप में; उमेश शर्मा सी.जे.एम. सांबा के रूप में; शेख गौहर हुसैन सी.जे.एम. शोपियां के रूप में; गीता कुमारी सी.जे.एम. रियासी के रूप में; जावेद राणा सी.जे.एम. राजौरी के रूप में; जहांगीर अहमद बख्शी सी.जे.एम. पुलवामा के रूप में; सुश्री अंजना राजपूत सी.जे.एम. रामबन के रूप में; मुनीश कुमार मन्हास सी.जे.एम. कठुआ के रूप में; वजाहत हुसैन सी.जे.एम. डोडा; राजकुमार, उप न्यायाधीश, रामनगर को स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट (टी), जम्मू के रूप में; सरफराज नवाज सी.जे.एम. के रूप में; इकबाल अहमद अखून सी.जे.एम. बांदीपोरा के रूप में; तबस्सुम कादिर पार्रे को उप न्यायाधीश, बिजबेहरा नियुक्त किया गया है; मयंक गुप्ता की सेवाएं संयुक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक), उच्च न्यायालय विंग जम्मू के रूप में उनकी नियुक्ति के लिए मुख्य न्यायाधीश (ए) के समक्ष रखी गई हैं।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर में बदल रहा मौसम का मिजाज, मां वैष्णो देवी जाने वालों के लिए जारी हुआ Update

इसके अलावा सुश्री रेखा कपूर को सी.जे.एम. उधमपुर के रूप में नियुक्त किया गया है; सुश्री नुसरत को सचिव डी.एल.एस.ए.; मुदस्सर फारूक को सी.जे.एम. हंदवाड़ा; मुजामिल अहमद वानी को सचिव डी.एल.एस.ए., अनंतनाग; इकबाल रफीक वकील को उप न्यायाधीश, चडूरा; तौसीफ अहमद माग्रे को स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट (टी), श्रीनगर; सुश्री मधु, मुंसिफ, मजालता को उप न्यायाधीश, भद्रवाह; जहूर अहमद गनी को सचिव डी.एल.एस.ए., पुलवामा; सुश्री लुबना सुल्तान को स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट, अनंतनाग; जीवन कुमार की सेवाएं सचिव, उच्च न्यायालय कानूनी सेवा समिति के रूप में उनकी आगे की नियुक्ति के लिए मुख्य न्यायाधीश (ए) के अधीन रखी गई हैं; सुश्री आरती देवी को विद्युत मजिस्ट्रेट, जम्मू; सुश्री ज्योति भगत को स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट (पीबीटी), जम्मू; फिदा हुसैन नायक को नगर मजिस्ट्रेट, श्रीनगर; सुश्री गिरजा शवन, मुंसिफ, अखनूर को उप न्यायाधीश, बटोटे; तबरेज अहमद को सचिव डी.एल.एस.ए., भद्रवाह; जुनैद इम्तियाज मीर को सब जज, सुरनकोट; शफीक अहमद मलिक को सब जज, वैलू; सुश्री रजनी भगत को म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट, जम्मू; बृज राज सिंह को आबकारी मजिस्ट्रेट जम्मू; संदीप सिंह सेन को सचिव डी.एल.एस.ए., सांबा; शबनम शेख को सब जज, रामनगर; शफीक अहमद को उप न्यायाधीश/विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट, पुंछ; वांगियाल त्सेरिंग को उप न्यायाधीश/विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट, कारगिल; मोनीर अहमद को उप न्यायाधीश, कुपवाड़ा; चेमित युरगल को सचिव डी.एल.एस.ए., कारगिल और फलजान नाजर को विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट, श्रीनगर नियुक्त किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!