Edited By Neetu Bala, Updated: 28 Aug, 2024 07:25 PM
सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी
जम्मू/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जे.के.ए.पी.) के प्रधान सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी क्योंकि स्थानीय लोगों को वर्ष 1987 से बने पिछले गठबंधनों का बहुत बुरा अनुभव हुआ है।
ये भी पढ़ें ः चोर गिरोह का पर्दाफाश, आभूषणों एवं नकदी के साथ 5 काबू
उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह जेलों में बंद एवं अनावश्यक रूप से पुलिस थानों में तलब किए गए युवाओं के लिए आम माफी की घोषणा करेगी। श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र रंगरेथ में अपने पार्टी के एक कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए बुखारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के मद्देनजर उनकी पार्टी एवं नेताओं ने लोकतंत्र में असली राजा आम जनमानस के साथ संपर्क करना शुरू कर दिया है जिन्हें चुनावों में पार्टी का समर्थन करने के लिए राजी करना है।
ये भी पढ़ेंः J&K विस चुनाव : 'अपनी' पार्टी को लगा झटका, अब इस नेता ने दिया इस्तीफा
बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी किसी गठबंधन में नहीं है और न ही अभी उनका ऐसा कोई इरादा है, क्योंकि पिछले गठबंधनों ने जम्मू-कश्मीर और उसके लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here