J&K में फिर खराब होगा मौसम, तेज बारिश के साथ होगी बर्फबारी

Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Mar, 2025 12:48 PM

weather will turn bad again in j k possibility of heavy rain and snowfall

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार को दोबारा मौसम खराब होगा और बारिश एवं बर्फबारी की संभावना है

जम्मू  : जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी होगी। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार को दोबारा मौसम खराब होगा और बारिश एवं बर्फबारी की संभावना है। हालांकि शनिवार को पूरा दिन खिली धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली।

रामबन जिले के कैफेटेरिया मोड़ पर भी राजमार्ग को बारिश की वजह से क्षति पहुंची है जिसके चलते शनिवार को मौसम साफ रहने के बावजूद राजमार्ग को यातायात के लिए नहीं खोला गया। बारिश एवं बर्फबारी के कारण श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी मार्ग, भद्रवाह-चंबा रोड, मुगल रोड और कश्मीर को किश्तवाड़ से जोड़ने वाला सिंथन टॉप रोड भी बाधित है।

ये भी पढ़ेंः  Jammu-Srinagar राजमार्ग पर यातायात बहाल ....लेकिन नहीं करना होगा ऐसा काम, पढ़ें...

गुलमर्ग में हिमस्खलन

पुलिस के अनुसार गुलमर्ग में पहाड़ों से हिमस्खलन हुआ है। गुलमर्ग फेज 1 में हुए इस हिमस्खलन से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। अलबत्ता प्रशासन की ओर से पहले ही हिमस्खलन को लेकर सतर्क किया गया था। प्रशासन ने पर्यटकों से भी कहा है कि बर्फबारी वाले इलाके में जाते समय सतर्कता बरतें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!