J&K में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 JKAS अधिकारियों का Transfer

Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Mar, 2025 01:21 PM

41 jkas officers transferred in j k read details

ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में एजाज कैसर मलिक को संयुक्त निदेशक पर्यटन और जसमीत सिंह को आर.टी.ओ. जम्मू तैनात किया गया है।

जम्मू  : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को 2 अलग-अलग आदेश के तहत 41 जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक अधिकारियों (जे.के.ए.एस.) को ट्रांसफर किया है। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में एजाज कैसर मलिक को संयुक्त निदेशक पर्यटन और जसमीत सिंह को आर.टी.ओ. जम्मू तैनात किया गया है।

सामान्य प्रशासनिक विभाग (जी.ए.डी.) की ओर से जारी आदेश के तहत कृषि उत्पाद विभाग के विशेष सचिव विवेक शर्मा को ट्रांसफर कर निदेशक जनरल फ्लोरीकल्चर विभाग जम्मू नियुक्त किया गया है।वह 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे निदेशक जनरल जतिन्दर सिंह का स्थान लेंगे।

भवानी रकवाल का तबादला कर उन्हें प्रोजैक्ट निदेशक समग्र शिक्षा अभियान नियुक्त किया गया है। खालिद जहांगीर को ट्रांसफर कर विशेष सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में तैनात किया गया है। उन्हें निदेशक उद्यमिता विभाग इंस्टीच्यूट जम्मू कश्मीर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः  J&K में फिर खराब होगा मौसम, तेज बारिश के साथ होगी बर्फबारी

शाहबाज अहमद मिर्जा को प्रबंध निदेशक जे.एंड के. हाऊसिंग बोर्ड नियुक्त किया गया है। रूबीना कौसर को निदशेक लाइब्रेरीस जम्मू-कश्मीर तैनात किया गया है। सुदर्शन कुमार को प्रबंधक निदेशक जे.एंड के. ट्रेड प्रोमोशन आर्गेनाइजेशन नियुक्त किया गया है। मोहम्मद शाहिद सलीम को वाईस चेयरमैन झील संरक्षण एवं प्रबंधन अथॉरिटी तैनात किया गया है। नसीम जावेद चौधरी को निदेशक स्कूल शिक्षा जम्मू तैनात किया गया है।

मोहम्मद यूनस मलिक को ट्रांसफर कर विशेष सचिव पावर डिवैल्पमैंट विभाग नियुक्त किया गया है। विकास शर्मा को विशेष सचिव आवास एवं शहरी विकास तैनात किया गया है। उन्हें मिशन निदेशक अटल मिशन फार रिजूविनेशन एंड अर्बन ट्रासंफार्मेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः  Jammu-Srinagar राजमार्ग पर यातायात बहाल ....लेकिन नहीं करना होगा ऐसा काम, पढ़ें...

मोहम्मद नजीर शेख को निदेशक हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम जम्मू, अशोक कुमार शर्मा को विशेष सचिव लेबर एवं रोजगार विभाग, राजेन्दर कुमार शर्मा को विशेष सचिव जल शक्ति विभाग, पुनीत शर्मा को विशेष सचिव राजस्व विभाग, सूरज प्रकाश रुकवाल को निदेशक ज्योलॉजी एवं माइनिंग जम्मू कश्मीर, मोहम्मद फारूक डार को प्रबंध निदेशक हार्टीकल्चर उत्पाद, मार्कीटिंग एंड प्रोसैसिंग कार्पोरेशन, अब्दुल सत्तार को विशेष सचिव पर्यटन विभाग, अशीश कुमार गुप्ता को विशेष सचिव कौशल विकास विभाग, राकेश मगोत्रा को सदस्य जम्मू कश्मीर सर्विस सिलैक्शन बोर्ड, गुलाम हुसैन शेख को सचिव जे.एंड के. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, रिफत आफताब कुरैशी को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्रीनगर, गुलाम जिलानी जरगर को निदेशक हार्टीकल्चर, प्लानिंग एवं मार्कीटिंग जम्मू-कश्मीर, शौकत मेहमूद को अतिरिक्त सचिव सूचना तकनीक विभाग, विशाल शर्मा को अतिरिक्त सचिव हॉस्पिटैलिटी एवं प्रोटोकॉल विभाग नियुक्त किया गया है।

इसी तरह मोहम्मद अनवर बांडो को अतिरिक्त सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सुनैना शर्मा को प्रिंसीपल रैवेन्यू ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट जम्मू, सईद शबीर अहमद को ज्वाइंट निदेशक शिक्षा कश्मीर, मोहम्मद सईद खान को अतिरिक्त सचिव पब्लिक वर्कस विभाग, हकीम तनवीर अहमद को ज्वाइंट निदेशक शिक्षा कश्मीर नार्थ, पंकज भगोत्रा को प्रोग्राम आफिसर आई.सी.डी.एस. प्रोजैक्ट रियासी, विवेक फोंसा को प्रोग्राम आफिसर आई.सी.डी.एस. कठुआ, सुरेन्दर पाल शर्मा को आर.टी.ओ. कठुआ, एजाज कैसर मलिक को ज्वाइंट डायरैक्टर पर्यटन जम्मू और जसमीत सिंह को आर.टी.ओ. जम्मू तैनात किया गया है। जी.ए.डी. के अन्य आदेश के तहत जूनियर स्केल जे.के.ए.एस. अधिकारी जेबा सुलेमान को अंडर सैक्रेटरी समाज कल्याण विभाग, राहुल गुप्ता को खाद्य, सिविल सप्लाई एवं उपभोक्ता मामले, सुपिन्दर कौर को अंडर सैक्रेटरी जे.एंड के. पब्लिक सर्विस कमिशन, नौशाद अंजुम मीर को समाज कल्याण विभाग, इरफान उल अशाक को खाद्य, सिविल सप्लाई एवं उपभोक्ता मामले, साहिर मजीद को अंडर सैक्रेटरी जे.एंड के. पब्लिक सर्विस कमिशन और नजीर अहमद राथर को अंडर सैक्रेटरी हॉस्पिटैलिटी एवं प्रोटोकॉल विभाग में तैनात किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!