Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Aug, 2025 03:49 PM

मकानों एवं इमारतों के क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों में तनाव एवं भय का माहौल भी साफ तौर पर दिखाई दिया।
पुंछ (धनुज शर्मा ) : वीरवार को जिले में हुई वर्षा ने उपमंडल मेंढर में भारी तबाही मचाई है। शुक्रवार को भारी वर्षा के कारण उपमंडल मेंढर के साड़ सडूती इलाके में दो भाइयों अब्दुल अजीज तथा मोहम्मद कबीर पुत्र मोहम्मद हुस्सैन के दो घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही की दोनों घरों के निवासी पहले ही सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे, परंतु घरों का सारा सामान तबाह हो गया।
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मेंढर तुसीफ अहमद थाना प्रभारी मेंढर मोहम्मद राशिद एवं दल बल के साथ मौके पर पहुंचे ओर घर के मलबे से बचा सामान बाहर निकाला। वहीं प्रशासन द्वारा घरों के नुकसान का जायजा लेने हेतु टीमें गठित की गईं। वर्षा एवं भूस्खलन की चपेट में आकर क्षेत्र में मजजिद एवं कुछ स्कूलों की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है जबकि मकानों एवं इमारतों के क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों में तनाव एवं भय का माहौल भी साफ तौर पर दिखाई दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here