J&K : आबकारी विभाग की इन इलाकों में छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब व लाहन नष्ट

Edited By Subhash Kapoor, Updated: 22 Nov, 2024 12:12 AM

j k excise department raids these areas

आबकारी विभाग ने आबकारी रेंज कठुआ में अवैध शराब बनाने और बेचने के खतरे को रोकने के लिए की गई छापेमारी के दौरान 22 लीटर अवैध शराब और 1250 किलोग्राम लाहन नष्ट किया।

कठुआ(तनवीर): आबकारी विभाग ने आबकारी रेंज कठुआ में अवैध शराब बनाने और बेचने के खतरे को रोकने के लिए की गई छापेमारी के दौरान 22 लीटर अवैध शराब और 1250 किलोग्राम लाहन नष्ट किया। आबकारी आयुक्त सुभाष चंद्र छिब्बर के निर्देश पर और उप आबकारी आयुक्त (कार्यकारी) जम्मू संजय कुमार भट्ट, ईटीओ आबकारी रेंज कठुआ मुदस्सिर नजीर की देखरेख में इंस्पेक्टर आबकारी धीरज पठानिया, सुमित चौधरी व करणजीत छजगोत्रा ​​की टीम ने अवैध शराब बनाने के खतरे को रोकने के लिए कठुआ जिले के कांगरियाल, सत्याल और खोख्याल इलाकों में छापेमारी की।

इस प्रक्रिया में, छापेमारी दल द्वारा 22 लीटर अवैध शराब और 1250 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया, जो अवैध शराब का कच्चा माल है और स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक खतरनाक और हानिकारक है।

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!