J&K: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पहुंचे गृहमंत्री  Amit Shah, हालात का लिया जायजा

Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Apr, 2025 07:17 PM

amit shah took stock of the situation at the india pakistan border

उनके साथ पीएमओ डॉक्टर जितेंद्र सिंह और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।

हीरानगर ( लोकेश ) :  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। गृहमंत्री का यह दौरा सुरक्षा के लिहाज से अहम माना जा रहा है। उनके आगमन को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीमा से लगभग 8 किलोमीटर पीछे बनाए गए हेलीपैड पर उतरे, जिसके बाद वह बीएसएफ की अग्रिम चौकी 'विनय पोस्ट' पहुंचे। यहां उन्होंने वीरगति को प्राप्त हुए सहायक कमांडेंट विनय प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी शहादत को नमन किया। उनके साथ पीएमओ डॉक्टर जितेंद्र सिंह और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ेंः  बंद हो जाएगा 500 रुपए का नोट !... RBI जारी करने जा रहा नए Note

इस अवसर पर बीएसएफ द्वारा लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनी का भी गृह मंत्री ने निरीक्षण किया। उन्होंने जवानों द्वारा उपयोग में लाई जा रही अत्याधुनिक हथियारों एवं निगरानी उपकरणों की जानकारी ली।

सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की, जिसमें सीमा की मौजूदा सुरक्षा स्थिति, चौकसी के उपायों और पाकिस्तान की ओर से संभावित गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने उन्हें सीमा सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर जानकारी दी।

गृहमंत्री के इस दौरे को सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा के प्रति केंद्र सरकार की गंभीरता और प्रतिबद्धता से जोड़कर देखा जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!