Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Jun, 2024 03:27 PM
आतंकवादियों का मकसद अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करना है लेकिन देश के सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर वक्त तैयार हैं।
जम्मू-कश्मीर : जम्मू के विभिन्न इलाकों में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर में आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी देखी गई है। इसका कारण यह है कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों में आतंकी हमलों को लेकर खौफ बना हुआ है। जिस कारण पर्यटक जम्मू-कश्मीर की तरफ कम रुख कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Jammu kashmir में ड्रग आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
रियासी हमले के साथ-साथ कठुआ डोडा आतंकी हमले के बाद पर्यटकों में एकदम से कमी आना शुरू हो गई है। हालांकि जम्मू-कश्मीर पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर वक्त तत्पर रहती है व जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में सबसे पहले वाहनों की जांच होती है, उसके बाद रास्ते में भी जगह-जगह सुरक्षाबल मुस्तैद है, लेकिन हमले के बाद लोगों में खौफ बना हुआ है जिसकी वजह से पर्यटकों की संख्या में कमी आई है।
ये भी पढे़ंः PM Modi 21 जून को कश्मीर दौरे पर, Srinagar में कड़े सुरक्षा प्रबंध
गौरतलब है कि 29 जून को अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है जिसके लिए यूटी प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जगह -जगह पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं, लेकिन इस तरह की आतंकी गतिविधियों से यात्रा में भी काफी फर्क पड़ने के आसार दिख रहे हैं। आतंकवादियों का मकसद अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करना है लेकिन देश के सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर वक्त तैयार हैं।