J&K: बेलगाम डंपरों से जूझ रहा शहर, पिछले 5 साल में कई मौंतें, प्रशासन मौन

Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Nov, 2025 04:39 PM

j k city grapples with rampant dumpers many deaths in the last 5 years

किसी कार्रवाई से बेखौफ ऐसे डंपर बिना नंबर प्लेट के भी दौड़ रहे हैं।

कठुआ (राकेश) :  कठुआ शहर में यहां पहले से ही यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बेलगाम है, किसी भी मार्ग पर यातायात नियंत्रण करने और सुचारू चलाने की संबंधित यातायात, परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा व्यवस्था नहीं है, इसके बावजूद शहर के पारलीवंड क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट के डंपर दौड़ रहे हैं,जो दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकते हैं हालांकि बिना नंबर के अलावा पंजीकृत डंपर भी बड़ी संख्या में ओवरलोडड रेत व बजरी लेकर जहां से दिनभर गुजरते रहते हैं, जिससे यातायात से व्यस्त उक्त क्षेत्र में हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है, इस खतरे को कम करने के लिए हालांकि पिछले वर्ष स्थानीय लोगों ने परेशान होकर बार-बार प्रदर्शन करके जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की थी, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कठुआ के अचानक दौरे के दौरान खुद यहां शहर के पारलीवंड क्षेत्र में व्यवसायिक वाहनों जो रेत बजरी से भारी लोडड होते हैं, को बंद करने की आदेश दिए थे, जिसके बाद संबंधित विभाग ने कुछ दिन हरकत में आते हुए शहर के पारलीवंड क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर दौड़ने वाले डंपरों पर लगाम लगाते हुए बंद कराया था, लेकिन उसका असर कुछ दिन ही दिखा। उसके बाद हालात जस के तस हो गए हैं। अब फिर तेज गति से बेलगाम डंपर शहर के यातायात से व्यस्त मार्गों पर भी भारी लोडड रेत व बजरी लेकर दौड़ते देखे जाते हैं और तो और अब किसी कार्रवाई से बेखौफ ऐसे डंपर बिना नंबर प्लेट के भी दौड़ रहे हैं। 

आपको बता दें कि ऐसे बेलगाम तेज गति से दौड़ने वाले डंपरों द्वारा कुचले जाने के कारण कठुआ के आसपास भी पिछले 5 सालों में एक दर्जन के करीब मौत के मुंह में चले गए हैं,उसके बाद भी संबंधित विभाग कोई गंभीर नहीं दिखाई देता है, शायद यही कारण है कि बेलगाम डंपर बेधड़क होकर शहर की अति व्यस्त यातायात मार्गों पर अभी भी दौड़ रहे हैं। स्थानीय गैर सरकारी संस्था के कार्यकर्ता महेश चंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग और यातायात विभाग की उपस्थिति के बावजूद शहर की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट के डंपर दौड़ रहे हैं, जिसे जहां पर हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है लेकिन इस पर कोई भी गंभीर नहीं है, उन्होंने दोनों विभागों की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा देना इन विभागों का जिम्मा है और सड़क सुरक्षा ना बनाए रखने वाले ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई करने का उपरोक्त विभागों के पास पूरा अधिकार है,जब कि व्यवसायिक वाहनों को शहर के अति व्यस्त मार्ग से गुजरने की अनुमति नहीं होनी चाहिए लेकिन उसके बाद भी आंखें मूंदे हुए हैं जब कि शहर पहले से ही यातायात के लोड से अति व्यस्त है, जिससे लोगों का विशेष कर कॉलेज रोड मुखर्जी चौक, शहीदी चौक, मुखर्जी, पारलीवंड जराई चौक के पास आए दिन जाम की स्थिति रहती है, सड़कों पर अवैध पार्किंग का बोलबाला है।

 इसके अलावा अतिक्रमण भी देखा जा सकता है लेकिन सब कुछ सामने होते हुए भी संबंधित विभाग मौन है, ऐसे में जब तक लोग दुर्घटना के बाद प्रदर्शन न करें तब तक विभाग हरकत में नहीं आता है। शहर में वर्तमान चरमराई यातायात व्यवस्था को देखते हुए संबंधित विभागों को सड़क पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए। इस संबंध में यातायात विभाग के डीटीआई राकेश कुमार का कहना है कि जल्द ही इसका संज्ञान लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!