J&K: किश्तवाड़ के बाद अब इस इलाके में हाई Alert, लोगों से लगातार की जा रही ये अपील

Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Aug, 2025 12:58 PM

j k after kishtwar now this area is on high alert

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

राजौरी :  जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। किश्तवाड़ में आई आपदा को बाद अब राजौरी में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को कोटरंका उपमंडल के पहाड़ी गांव पंजनारा में जमीन धंसने की वजह से कम-से-कम 20 परिवारों के 90 सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर स्थान्तरित करना पड़ा। प्रभावित घरों में गहरी दरारें आने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों को बेघर होने से पहले ही सरकारी आवासों में स्थानांतरित किया। अतिरिक्त उपायुक्त कोटरंका दिल मीर ने जानकारी दी कि प्रभावित घरों में रहना अब असुरक्षित हो चुका था।

"इन घरों में गहरी दरारें आ चुकी हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ था। इसी कारण SDRF और पुलिस की मदद से सभी प्रभावित परिवारों को उनके जरूरी सामान सहित सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।" उन्होंने बताया कि गांव में SDRF की एक टीम को तैनात किया गया है और बाकी ग्रामीणों को सतर्क रहने व घरों में किसी भी नई दरार की स्थिति में तुरंत बाहर निकलने के निर्देश दिए गए हैं।

लगातार पांच दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से राजौरी और कोटरंका के कई इलाकों में भूस्खलन और जमीन धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
इधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जाविद इकबाल ने घटना को "गंभीर चिंता का विषय" बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है और प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। सरकार की तरफ से हर मुमकिन मदद सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय लोग लगातार बारिश से भयभीत हैं और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!