Edited By Subhash Kapoor, Updated: 08 Jan, 2025 12:22 AM
पुंछ जिले में मंगलवार को एक घर में रात का खाना खाने के बाद मदरसे के दो शिक्षक और 14 छात्रों की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल भर्ती करवाया गया।
पुंछ (धनुज) : पुंछ जिले में मंगलवार को एक घर में रात का खाना खाने के बाद मदरसे के दो शिक्षक और 14 छात्रों की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल भर्ती करवाया गया।
इस बारे अधिकारियों का कहना है कि रात लगभग 8:15 बजे जानकारी मिली कि नरोल मेंधार स्थित एक मदरसे के दो शिक्षक और 14 छात्र बनोला गांव में एक स्थानीय निवासी के घर रात का खाना खाने के बाद फूड पॉयजनिंग के शिकार हुए हैं, जिसके बाद तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया पड़ा। शिक्षकों और छात्रों को बाद में एसडीएच मेंधार स्थानांतरित किया गया है। अधिकारियों ने बताया, "सभी की हालत स्थिर है और वे एसडीएच मेंधार में इलाजरत हैं।"