Edited By VANSH Sharma, Updated: 24 May, 2025 05:10 PM

यह कदम केवल खास और संवेदनशील परिस्थितियों में उठाया जाता है जब जन सुरक्षा को खतरा हो।
डोडा (उदय) : जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। डोडा ज़िले के भद्रवाह इलाके में सुरक्षा कारणों से सरकार ने 37 मोबाइल टावरों की इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी हैं। यह पाबंदी 22 मई रात 8 बजे से लागू की गई है और 27 मई तक जारी रहेगी।
इस संबंध में जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने आदेश संख्या Home-12(TSTS) of 2025 जारी किया है, जिस पर प्रमुख सचिव चंद्राकर भारती के हस्ताक्षर हैं। यह आदेश जम्मू ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) की सिफारिश पर जारी किया गया है।
सरकार के अनुसार, इस दौरान 2G, 3G, 4G, 5G समेत सभी मोबाइल इंटरनेट और पब्लिक वाई-फाई सेवाएं बंद रहेंगी। अधिकारियों का कहना है कि कुछ शरारती तत्व इंटरनेट का दुरुपयोग कर सकते हैं जिससे इलाके में शांति भंग हो सकती है।
IGP जम्मू द्वारा पहले ही आदेश संख्या 675(TSTS) of 2025 के तहत इंटरनेट बंद करने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही एक पत्र में बताया गया कि हालात संवेदनशील हैं और तुरंत कार्रवाई जरूरी है।
गृह विभाग ने कहा है कि देश की संप्रभुता, राज्य की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी था। इसलिए बिना किसी पूर्व मंजूरी के यह निर्णय लिया गया है। यह कार्रवाई टेलीकॉम अधिनियम 2023 और टेली-कम्युनिकेशन सेवा निलंबन नियम 2024 के तहत की गई है।
प्रभावित टेलीकॉम और इंटरनेट कंपनियों को आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे इस अस्थाई असुविधा में सहयोग करें, क्योंकि यह कदम केवल खास और संवेदनशील परिस्थितियों में उठाया जाता है जब जन सुरक्षा को खतरा हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here