भारतीय सेना ने नौशहरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, देखें तस्वीरें

Edited By Neetu Bala, Updated: 29 May, 2024 06:45 PM

indian army organized free medical camp in naushera

इस शिविर का उद्देश्य गड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था,

राजौरी ( शिवम बक्शी) :  भारतीय सेना द्वारा जिला राजौरी के उप जिला नौशहरा के गांव गड़ी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य गड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था, जिन्हें अक्सर दूरस्थ स्थान के कारण चिकित्सा देखभाल तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। शिविर के दौरान, सेना के डॉक्टरों और नर्सिंग सहायकों ने आस-पास के गांवों के 300 से अधिक रोगियों को उपचार प्रदान किया, जिनमें अपर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं वाले लोग भी शामिल थे। महिला रोगियों की चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए महिला डॉक्टर भी मौजूद थीं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः Samba: CAO की किसानों को चेतावनी, कहा- बाज नहीं आए तो होगी कानूनी कार्रवाई
 
भारतीय सेना ने स्थानीय निवासियों को आवश्यक सेवाएं भी प्रदान कीं और उनके पशुओं गाय, भैंस,बकरियां, कुत्तों आदि के लिए निःशुल्क चिकित्सा सलाह और दवाइयां प्रदान करके पशु चिकित्सा देखभाल सुविधाएं प्रदान कीं। 
 
इस अवसर पर गांव के पूर्व सरपंचों और पंचों सहित ग्रामीणों ने दूर-दराज के क्षेत्रों में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मांग की कि पूरे केंद्र शासित प्रदेश में नियमित आधार पर ऐसे और चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएं।

यह चिकित्सा शिविर स्थानीय आबादी तक पहुंचाने और उन्हें आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के भारतीय सेना के प्रयासों का एक हिस्सा था। सेना जम्मू और कश्मीर में विभिन्न नागरिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल रही है, जिसमें चिकित्सा शिविर, शिक्षा पहल और बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं शामिल हैं ।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!