Jammu: बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए जरूरी खबर, रेलवे स्टेशन से आधार शिविर तक मिलेगी फ्री सुविधा

Edited By Neetu Bala, Updated: 31 May, 2024 06:18 PM

jammu important news for devotees of baba barfani free facility will be

रेलवे टैक्सी यूनियन ऑपरेटर द्वारा रेलवे स्टेशन से आधारशिला भगवती नगर तक फ्री टैक्सी सेवा दी जाएगी।

जम्मू ( रविंदर ) : 29 जून से शुरू हो रही श्री अमरनाथ जी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जम्मू रेलवे स्टेशन से आधारशिवर भगवती नगर तक नि:शुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी। टैक्सी आपरेटर यूनियन रेलवे स्टेशन के सदस्यों ने यह नि:शुल्क सुविधा देने का फैसला लिया है। यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा कि कश्मीर घाटी में बदलाव आया है, डर का माहौल खत्म हो गया है। सरकार ने सुरक्षा के उपभोक्ता प्रबंध किए हैं, रेलवे स्टेशन से भगवती नगर तक यात्रियों के लिए 10 वाहन लगाए जाएंगे, जो उन्हें निःशुल्क वहां तक पहुंचाएंगे। 

ये भी पढ़ेंः  Big Breaking:अखनूर बस हादसा,  Jammu Kashmir ट्रासपोर्ट विभाग ने 6 अधिकारियों पर की सख्त कार्रवाई

श्री अमरनाथ जी की यात्रा जब शुरू होती है तो कई संस्थाएं नि:शुल्क सेवा करती हैं। इनमें कई लंगर और कई अन्य प्रकार की सुविधाएं देते हैं। हालांकि बीते 2 साल से रेलवे टैक्सी यूनियन ऑपरेटर अपनी ओर से बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं  के लिए नि:शुल्क सेवा कर रहा है और अब तीसरे साल भी इसी प्रकार यात्रियों को रेलवे स्टेशन से आधारशिला भगवती नगर तक फ्री टैक्सी सेवा दी जाएगी।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!