Edited By Sunita sarangal, Updated: 07 Jun, 2024 10:16 AM
गौरतलब है कि दो दिन पहले पुंछ जिले के उपजिला मेंढर के मनकोट सैक्टर में भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए एक पाक नागरिक मुनीर हुसैन (72) निवासी बटल पी.ओ.के. को दबोचा था।
पुंछ(धनुज): पुंछ जिले के मनकोट सैक्टर से 2 दिन पहले भारतीय क्षेत्र में अवैध तरीके से घुसपैठ करते हुए पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सेना ने वीरवार देर शाम को भारत-पाक नियंत्रण रेखा के चक्कां दा बाग के रास्ते उसे उसके वतन लौटा दिया।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना
गौरतलब है कि दो दिन पहले पुंछ जिले के उपजिला मेंढर के मनकोट सैक्टर में भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए एक पाक नागरिक मुनीर हुसैन (72) निवासी बटल पी.ओ.के. को दबोचा था। उसे हिरासत में लेकर दो दिन तक पूछताछ के बाद वीरवार देर शाम भारतीय सेना द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से चक्कां दा बाग की राह-ए-मिलन के रास्ते पाक सेना और पी.ओ.जे.के. प्रशासन के हवाले करते हुए वतन लौटाया गया। उसके बाद राह-ए-मिलन चक्कां दा बाग के गेट दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में बंद कर दिए गए।