Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Dec, 2025 04:47 PM

उन्होंने कहा कि फोर्स लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पार से किसी भी उकसावे से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रही है
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), कश्मीर फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल (IG), अशोक यादव (IPS) ने सोमवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तब तक जारी रहेगा जब तक पाकिस्तान की तरफ से “गलत हरकतें” होती रहेंगी। उन्होंने कहा कि फोर्स लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पार से किसी भी उकसावे से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रही है।
हुमहामा में हुई BSF की सालाना प्रेस मीट 2024–2025 में बोलते हुए, IG यादव ने कहा कि LoC के पार बॉर्डर पार से घुसपैठ और आतंकी ढांचे का मुकाबला करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी भी चल रहा है। उन्होंने कहा, "हम दूसरी तरफ से किसी भी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
यादव ने बताया कि नए रास्ते सामने आने से घुसपैठ के तरीके थोड़े बदल गए हैं, लेकिन BSF और आर्मी के बीच करीबी तालमेल से कई कोशिशों को नाकाम करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा, "हमारा इंटेलिजेंस ग्रिड मजबूत है, और हर इनपुट पर तेजी से कार्रवाई की जाती है।"
IG BSF ने LoC के पार से बढ़ रही नार्को-टेरर एक्टिविटीज के बारे में भी चेतावनी दी, इसे "कश्मीरी युवाओं को टारगेट करने और टेरर को फंडिंग करने के मकसद से एक बड़ा अंदरूनी खतरा" बताया।
उन्होंने आगे बताया कि लगातार भारतीय हमलों के बाद कुछ लॉन्चिंग पैड पाकिस्तानी इलाके में और अंदर शिफ्ट कर दिए गए हैं, साथ ही कहा कि सर्विलांस और ऑपरेशनल तैयारी अभी भी बहुत ज़्यादा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here