सावधान ! 'हड्डी तोड़ बुखार हो तो समझो खतरे की घंटी ! न करें नजरअंदाज, डॉक्टर से करें संपर्क

Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Aug, 2025 07:51 PM

if you have bone breaking fever consider it a danger signal

यदि आप को भी ऐसा बुखार है जिससे हड्डियों में जोर का दर्द हो रहा हो तो यह जानलेवा हो सकता  है।

जम्मू  :  यदि आप को भी ऐसा बुखार है जिससे हड्डियों में जोर का दर्द हो रहा हो तो यह जानलेवा हो सकता  है। यह लक्षण डेंगू के हैं,  ऐसे में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।  बुधवार और वीरवार को बरसात के धीमा होते ही डेंगू मच्छरों का आतंक शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 200 संदिग्धों की जांच की गई जिनमें 10 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन में 3 बच्चे, 1 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। वीरवार को केवल कठुआ जिले में 7 डेंगू के नए मामले सामने आए हैं। आज कठुआ, साम्बा और जम्मू जिले डेंगू से प्रभावित रहे, अन्य जिलों से आज कोई नया मामला सामने नहीं आया।

इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के 5486 संदिग्ध मामलों की जांच की गई है जिनमें से अब तक 86 डेंगू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से सबसे अधिक 28 मामले केवल जम्मू जिले से सामने आए हैं जबकि साम्बा से 9, कठुआ से 20, ऊधमपुर से 7, रियासी से 7, राजौरी से 5, पुंछ से 2, डोडा से 2, रामबन से 1 और बाहरी राज्यों के 5 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

अभी तक केवल 2 ही डेंगू रोगियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया जिनमें से 1 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1 रोगी अभी उपचाराधीन है।

वहीं अभी तक केवल 1 डेंगू रोगी की मृत्यु हुई है जो डी.एम.सी. लुधियाना में उपचाराधीन था।

अब तक 86 मामलों की पुष्टि

स्टेट मलेरियोलाजिस्ट डा. डी.जे. रैणा ने बताया कि डेंगू वाले मच्छर अधिकतर दिन में काटते हैं। इस वक्त हो सके तो घर पर ही रहने की कोशिश करें। एयर कंडीशनर ऑन रखें और दरवाजे खिड़कियां बंद रखें। अपने शरीर को ढंकने का प्रबंध करें। मच्छर संचित पानी में पनपते हैं जोकि किसी ड्रम, बर्तन, फ्लावर पॉट, पेंट-डिशेस या पुराने टायर में जमा होता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 20 अगस्त तक 4193 संदिग्ध मामलों की जांच की गई थी जिसमें से 88 मामले सामने आए थे और इसी 20 अगस्त तक 5486 संदिग्ध मामलों की जांच की गई जिनमें से 86 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक जम्मू जिला प्रभावित होता है। मच्छर के खात्मे के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम दोनों विभाग पुख्ता प्रबंध कर रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के अलावा फॉगिंग अभियान भी शुरू किया गया है। उम्मीद है पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेंगू के काफी कम मामले सामने आएंगे।

डेंगू के लक्षण

यह रोग अचानक तीव्र ज्वर के साथ शुरू होता है, जिसके साथ-साथ तेज सिर दर्द होता है, मांसपेशियों तथा जोड़ों मे भयानक दर्द होता है जिसके चलते इसे हड्डी तोड़ बुखार कहते हैं। इसके अलावा शरीर पर लाल चकते भी बन जाते हैं जो सबसे पहले पैरों पर फिर छाती पर तथा कभी-कभी सारे शरीर पर फैल जाते हैं। इसके अलावा पेट खराब हो जाना, दर्द होना, कमजोरी, दस्त लगना, ब्लैडर की समस्या, निरंतर चक्कर आना, भूख ना लगना भी लक्षण हैं। लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और प्लेटलैट्स काऊंट चैक कराएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!