Edited By Kamini, Updated: 20 May, 2025 10:55 AM

कश्मीर घाटी के अन्य इलाकों की तरह पुलवामा में भी तेज हवाओं ने तबाही मचाई है।
पुलवामा (मीर आफताब) : कश्मीर घाटी के अन्य इलाकों की तरह पुलवामा में भी तेज हवाओं ने तबाही मचाई है। पुलवामा जिले में दो जगहों पर घने सेब के बागों को तेज हवाओं ने भारी नुकसान पहुंचाया है।
पुलवामा जिले के भानगुंड इलाके में बशीर अहमद नामक किसान के घने सेब के बाग में करीब 600 सेब के पौधे हवा की वजह से बर्बाद हो गए हैं। यही स्थिति तमचिनुपुरा इलाके में घने सेब के बाग को भी नुकसान पहुंचा है। पीड़ितों का मानना है कि घने सेब के बाग को लगाने वाली कंपनी ने कथित तौर पर खराब सामग्री का इस्तेमाल किया है।

जिसके चलते तेज हवाओं ने कंपनी द्वारा लगाए गए सीमेंट के खंभे तोड़ दिए, जिससे घने सेब के बागों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस बीच, बागवानी विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है और निजी कंपनी द्वारा लगाई गई सामग्री की जांच कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here