Edited By Sunita sarangal, Updated: 13 Aug, 2024 11:02 AM
इसमें पुलिस, सी.आर.पी.एफ., एन.सी.सी.,क्यू.आर.टी. के साथ विभिन्न स्कूलों सहित कुल तीन टुकड़ियों ने भाग लिया।
पुंछ(धनुज): देश भर की ही तरह भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित जिला मुख्यालय पुंछ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें : LG सिन्हा ने पेश किए 2024-25 बजट के आंकड़े, पढ़ें पूरी Detail
इसमें पुलिस, सी.आर.पी.एफ., एन.सी.सी.,क्यू.आर.टी. के साथ विभिन्न स्कूलों सहित कुल तीन टुकड़ियों ने भाग लिया।
फुल ड्रेस रिहर्सल में अतिरिक्त जिला विकास उपायुक्त पुंछ ताहिर मुस्तफा मलिक ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और डी.एस.पी. ऑपरेशन एहजाज अहमद के साथ परेड का निरीक्षण करने के उपरांत परेड की सलामी ली।
जहां कदम से कदम मिलाते हुए पुलिस बैंड की धुन पर बारी-बारी से 30 टुकड़ियां मंच के सामने से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए गुजरी।
यह भी पढ़ें : Terrorists के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने तेज किया Search Operation, इन इलाकों में घुसे आतंकी