Edited By VANSH Sharma, Updated: 13 Jan, 2026 05:00 PM

झरने के जमने से यह एक खूबसूरत बर्फीले झरने का रूप ले चुका है, जो देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर रहा है।
बरामुल्ला (रेज़वान मीर): कश्मीर घाटी में लगातार शून्य से नीचे जा रहे तापमान के कारण बरामुल्ला का प्रसिद्ध द्रुंग वॉटरफॉल पूरी तरह जम गया है। झरने के जमने से यह एक खूबसूरत बर्फीले झरने का रूप ले चुका है, जो देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर रहा है।
यह दुर्लभ सर्दियों का नज़ारा पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बन गया है। जमा हुआ झरना किसी विंटर पोस्टकार्ड जैसा दिखाई दे रहा है, जिसकी तुलना लोग विदेशों के मशहूर ठंडे पर्यटन स्थलों से कर रहे हैं।
कड़ाके की ठंड के बावजूद देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक द्रुंग वॉटरफॉल का यह अनोखा रूप देखने पहुंच रहे हैं। इससे कश्मीर में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिला है। स्थानीय लोगों और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि इस मौसम में द्रुंग वॉटरफॉल का जमना इलाके के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा हो रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here