J&K Breaking: उपराज्यपाल पर ‘महत्वहीन’ याचिका दायर करने पर पूर्व IAS अधिकारी को हुआ जुर्माना

Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Jul, 2024 04:58 PM

former ias officer fined for filing  insignificant  petition on lg

परमार को यह जुर्मा दो सप्ताह के भीतर अधिवक्ता कल्याण कोष में जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और अन्य वरिष्ठ नौकरशाहों के खिलाफ ‘शरारतपूर्ण व महत्वहीन’याचिका दायर करने पर केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की जम्मू पीठ ने एक पूर्व आईएएस अधिकारी को एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, जोकि उन्हें दो सप्ताह के भीतर अदा करना होगा। बता दें कि यह आदेश भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी कुमार रणछोड़भाई परमार के खिलाफ दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि यह जुर्माना इसलिए लगाया गया है ताकि भविष्य में कोई ऐसी याचिका दौबारा दायर न करे। परमार को यह जुर्मा दो सप्ताह के भीतर अधिवक्ता कल्याण कोष में जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः  Karen में मारे गए आतंकियों का मामला, सेना ने किया ये अहम खुलासा

गौरतलब है कि अधिकरण के न्यायिक सदस्य राजिंदर डोगरा ने 16 जुलाई के आदेश में कहा है कि परमार ने द्वारा अपनी सेवा के संबंध में दायर याचिका केवल उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य नौकरशाहों को ‘परेशान’ करने के लिए लगाई थी। राजिंदर डोगरा ने आदेश में यह भी कहा कि यह परमार की सेवा से संबंधित मामला था जिसमें राज्य सरकारों को निशाना बनाने के बजाय सिन्हा व अन्य प्राधिकारियों को निशाना बनाया गया। 

ये भी पढ़ेंः  Jammu Kashmir के गांदरबल में मां-बेटे के साथ दर्दनाक हादसा, गाड़ी के उड़े परखच्चे

ये भी पढ़ें:  सावधान ! यदि आप भी घूमने के लिए आ रहे हैं Kashmir तो ये खबर आप के लिए है

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

108/2

10.5

Lucknow Super Giants

Punjab Kings are 108 for 2 with 9.1 overs left

RR 10.29
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!