Viral Video के बाद भारतीय सेना का तुरंत Action... फिर दी बहादुरी की मिसाल

Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Dec, 2025 02:49 PM

following the viral video the indian army took immediate action

जहां हालात हार मानने पर मजबूर कर दें, वहां भारतीय सेना के जवान देव दूत बन आते हैं

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जहां हालात हार मानने पर मजबूर कर दें, वहां भारतीय सेना के जवान देव दूत बन आते हैं और साहस की मिसाल बनकर खड़े होते हैं। भारतीय सेना की बहादुरी की ऐसी ही मिसाल पुंछ में देखने को मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को मुगल रोड पर भारी बर्फबारी के दौरान एक वाहन में सवार तीन लोग दोनों ओर कई फीट जमी बर्फ के कारण फंस गए। लगातार बढ़ती बर्फबारी और गहराता अंधेरा उनकी मुश्किलों को और बढ़ाता जा रहा था। विकट हालातों में तीनों ने लगभग बचने की उम्मीद छोड़ दी थी। इसी दौरान बर्फ में फंसे एक व्यक्ति द्वारा मदद की गुहार लगाते हुए सोशल मीडिया पर डाला गया वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो संज्ञान में आते ही एएसपी पुंछ मोहन शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सुरनकोट सुरिंदर सिंह की अगुवाई में एक विशेष रेस्क्यू टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने भारी बर्फबारी, अत्यंत कठिन परिस्थितियों और गहरे अंधेरे के बावजूद मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, जहां उन्हें जलपान और गर्म कपड़े उपलब्ध कराए गए।

रेस्क्यू किए गए लोगों ने पुंछ पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस उनके लिए फरिश्ता बनकर आई। उनका कहना था कि अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो वे कड़ाके की ठंड के कारण अपनी जान गंवा सकते थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!