Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Jul, 2025 07:16 PM

दुकानदार ने आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।
जम्मू : एक बुजुर्ग दुकानदार के ए.टी.एम. कार्ड को बदल कर आरोपियों ने 60,000 रुपए निकाल लिए। पैसे मिलने के बाद ठगों ने बाजार में जमकर खरीदारी की। पहले आरोपियों ने ए.टी.एम. से 40,000 रुपए निकाले व उसके बाद ऑनलाईन शापिंग करते हुए नोटों के 13,000 रुपए के हार और उसके बाद 17,00 रुपए के कपड़े खरीदे। आरोपी दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गए हैं। दुकानदार ने आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ेंः BJP में बड़ा फेरबदल, इस वरिष्ठ नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी
सतवारी क्षेत्र में स्थित एक दुकान के मालिक अरविंद ने बताया कि वह पैसे निकालने के लिए ए.टी.एम. बूथ पर गए थे। इस दौरान वहां मौजूद 2 युवकों ने उन्हें बातों में लगाकर उनका कार्ड बदल दिया। इस संदर्भ में जानकारी मिलते ही वह बैंक में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से 60,000 रुपए निकल गए हैं। जांच करने पर पता चला कि आरोपियों ने पहले कनाल रोड ए.टी.एम. से 40,000 रुपए निकाले और उसके बाद उनके ए.टी.एम. कार्ड से ऑन लाईन शापिंग करते हुए 17,000 रुपए के नोटों के हार और फिर 1700 रुपए के रैडीमेड कपड़े खरीदे। जहां से आरोपियों ने खरीदारी की थी उस दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में उनके चेहरे कैद हो गए। लूट के शिकार हुए दुकानदार ने इस संदर्भ में पुलिस को शिकायत दे दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here