पटाखों के शौकीनों के लिए अहम खबर, सिर्फ इन जगहों पर ही बिकेंगे पटाखे

Edited By Sunita sarangal, Updated: 28 Oct, 2024 10:57 AM

firecrackers stall in jammu

बता दें कि इन 10 स्थानों के अलावा निगम सीमा में और कहीं भी बम-पटाखों की बिक्री नहीं होगी।

जम्मू: दीवाली के त्यौहार में अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। दीवाली पर होने वाली आतिशबाजी के लिए लोगों द्वारा पटाखों की बिक्री भी शुरू होने वाली है। वहीं जम्मू जिला प्रशासन ने दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी के लिए पटाखों की बिक्री हेतु पटाखा स्टाल के लिए जम्मू नगर निगम सीमा में 10 स्थानों को चिन्हित किया है।

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir Breaking : सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, ताबड़तोड़ चली गोलियां

बता दें कि इन 10 स्थानों के अलावा निगम सीमा में और कहीं भी बम-पटाखों की बिक्री नहीं होगी। ऐसे में इन स्थानों के अलावा अगर कहीं भी कोई बम-पटाखों की बिक्री करते पाया गया तो प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जम्मू ए.डी.सी. ने बताया कि होलसेलर के लिए पटाखा स्टॉल 29 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक लगेंगे। उन्होंने कहा कि नॉन म्युनिसिपल एरिया और रूलर एरिया में भी विभिन्न स्थानों पर पटाखा स्टॉल लगाए जाएंगे। उनके लिए जगह चिन्हित संबंधित एस.डी.एम. और तहसीलदार द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि पटाखा स्टॉल लगाने वालों को नियमों का पालन करना होगा और ग्रीन क्रैकर्स को भी बेचना होगा। उन्हें लूज और बैन पटाखों को नहीं बेचना है। नियमों का पालन करना होगा। वहीं प्रशासन द्वारा चिह्नित स्थानों पर कई जगह पटाखा स्टॉल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए IRCTC का Diwali पर खास पैकेज, चिनाब पुल से गुजरेगी ट्रेन

इन स्थानों पर बिकेंगे पटाखे

जे.डी.ए. पाकिंर्ग, महाराजा हरि सिंह पार्क के सामने।

जे.डी.ए. पार्किंग, बाहूप्लाजा विशाल मेगा मार्ट के सामने।

जे.डी.ए. लैंड, सब्जी मंडी और स्कूल शिक्षा निदेशालय मुट्ठी के पास।

जे.डी.ए. ग्राउंड, त्रिकुटा नगर मेन मार्केट के पीछे।

सैनिक कॉलोनी दशहरा ग्राउंड।

जे.डी.ए. लैंड, नरवाल जम्मू।

पीर बाबा के निकट कुंजवानी तालाब।

बाग-ए-बाहू, जम्मू।

कासिम नगर, रैडिसन ब्लू होटल के पास।

मन्हास बिरादरी ग्राउंड पलौड़ा, जम्मू।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!