Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Nov, 2024 12:04 PM
इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है।
अनंतनाग ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई है। इस आगजनी में एक साथ 8 दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके के गौरान मार्केट में रात के समय एक दुकान को आग लगी, जिसने अन्य 7 दुकानों को भी चपेट में ले लिया जिससे 8 दुकानें जलकर राख हो गईं। इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।
ये भी पढ़ेंः Jammu News: कुख्यात अपराधी पर Police ने लिया Action
अधिकारियों ने बताया कि गौरान मार्केट की एक दुकान से आग लगी, जिसमें दो मंजिला शॉपिंग लाइन है और जल्द ही इसने 7 अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ दमकल सेवा और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। आग की घटना में अब तक 8 दुकानें जलकर राख हो गई हैं, जबकि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग लगने के कारणों का तुरंत पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir News: आतंकी नैटवर्क पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 56 जगहों पर दबिश
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here