Jammu Kashmir News: आतंकी नैटवर्क पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 56 जगहों पर दबिश

Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Nov, 2024 10:20 AM

jammu kashmir news police takes major action against terrorist network

सीमांत जिलों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद व लश्कर-ए-तैयबा अपना नैटवर्क फैला रहा है

जम्मू: आतंकी नैटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जम्मू संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी कर मामले से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य आतंकियों की मदद करने वाले ओवरग्राऊंड वर्करों विशेषकर उन्हें सामान पहुंचाने, शैल्टर देने व युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर चलने के लिए प्रोत्साहित करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना है।

आधिकारिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी थन्ना मंडी, धरहाल, कालाकोट, मंजाकोट व धर्मसाल क्षेत्र में स्थित आतंकियों के गुप्त ठिकानों के बारे में खुफियां एजैंसियों से मिली सूचना के बाद की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों ने आतंकवादियों के सहयोगियों (ओ.जी.डब्ल्यू.) के घरों को खंगाला। वहीं पुंछ जिले में भी 12 जगहों पर छापेमारी की गई।

पुलिस की टीमों ने जिले के सुरनकोट, मंडी, पुंछ, मैंढर व गुरसाई सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की। थन्ना मंडी में वर्ष 2013 व राजौरी पुलिस स्टेशन में इस वर्ष आतंकी घटनाओं से संबंधित दर्ज किए गए मामलों की जांच के चलते यह छापेमारियां की गईं।

गौरतलब है कि सीमांत जिलों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद व लश्कर-ए-तैयबा अपना नैटवर्क फैला रहा है, जिसके चलते संगठन अपने ओ.जी.डब्ल्यू. को यहां सक्रिय करने के प्रयास में है। ऊधमपुर जिले में बसंतगढ़, राय चक्क, चक्का, काडवा, मोरहा, कुंड, खनेड, पनोरा, लोडरा व संग क्षेत्र में 25 जगहों पर छापेमारी की गई। रियासी जिले में गुलाबगढ़, अरनास, पनासा, माहौर-चसाना सहित 10 जगह छापेमारी की गई।

सूत्रों की मानें तो इस कार्रवाई के दौरान कई संदिग्ध आतंकवादियों, कुछ ओ.जी.डब्ल्यू. को गिरफ्तार करने के साथ-साथ पुलिस ने संवेदनशील दस्तावेज, इलैक्ट्रानिक डिवाइस, नकदी, गोला बारूद बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई जारी है व बरामद सामान की जांच की जा रही है।


ये भी पढ़ेंः  अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!