Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Dec, 2024 02:06 PM
कार नगरोटा से पठानकोट की तरफ जा रही थी और टिप्पर पठानकोट से नगरोटा को आ रहा था, रास्ते में मोड़ पर ओवरटेकिंग करते हुए कार टिप्पर से टकराई और खाई में जाकर गिरी।
जम्मू ( तनवीर ): जम्मू की पक्का दंगा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आते sidhra road पर सुबह 6:00 बजे एक भयानक हादसा हुआ है जिसमें क्विड कार टिप्पर के साथ टकरा कर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि टिप्पर को ओवरटेक करते हुए यह हादसा हुआ है। गणीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान से बचाव रहा। मौके पर पहुंची जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: जम्मू कश्मीर में CIK की कई जगहों पर Raid, सामान बरामद
जानकारी के अनुसार कार नगरोटा से पठानकोट की तरफ जा रही थी और टिप्पर पठानकोट से नगरोटा को आ रहा था, रास्ते में मोड़ पर ओवरटेकिंग करते हुए कार टिप्पर से टकराई और खाई में जाकर गिरी। खुशकिस्मती की बात यह है जो व्यक्ति कार को चला रहा था वह सही सलामत बच गया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here