Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Nov, 2024 12:59 PM
उन्होंने कहा कि जहां तक उनकी पार्टी के घोषणापत्र का सवाल है, तो इसमें एक इंच भी पीछे हटने का कोई प्रश्न ही नहीं है।
जम्मू/श्रीनगर : अनुच्छेद 370 की बहाली के विषय पर कथित रूप से टालमटोल करने को लेकर विपक्षी पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) एवं पीपुल्स कांफ्रैंस (पी.सी.) द्वारा की जा रही आलोचनाओं के बीच नैशनल कांफ्रैंस (नैकां) प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी के घोषणापत्र पर किसी भी तरह के समझौते का सवाल ही नहीं उठता।
डा. फारूक ने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है और उन्हें ऐसा करना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां तक उनकी पार्टी के घोषणापत्र का सवाल है, तो इसमें एक इंच भी पीछे हटने का कोई प्रश्न ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी का दस्तावेज लोगों के सामने है जिसमें उल्लिखित हर विषय कर कार्य किया जाएगा। कश्मीर के प्रमुख धर्मगुरू मीरवाइज मौलवी उमर फारूक द्वारा जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए बातचीत की वकालत करने के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मीरवाइज को आजाद एवं शहर में घूमते हुए देखकर उन्हें बेहद खुशी है।
उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें जम्मू-कश्मीर में शांति की बात करते हुए देखकर खुश हूं। हम सभी को जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने की दिशा में काम करना चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि डा. फारूक अब्दुल्ला का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पी.डी.पी. तथा पीपुल्स कांफ्रैंस जैसे कश्मीर आधारित राजनीतिक दल नैकां पर अनुच्छेद 370 की बहाली पर समझौता करने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here