Edited By Sunita sarangal, Updated: 27 Mar, 2025 12:05 PM

गौरतलब है कि कठुआ में आए दिन आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ होने के मामले सामने आ रहे हैं।
कठुआ(लोकेश): कठुआ में फिर से मुठभेड़ शुरु होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार कठुआ के जुथाना क्षेत्र में गोलीबारी जारी है। इस दौरान पंजाब केसरी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 से 3 जवान घायल हुए भी बताए जा रहे हैं। फिलहाल जवानों को GMC में उपचार के लिए ले जाया गया है।
यह भी पढ़ेंः Amarnath Yatra पर जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर, इस वजह से Cancel हो सकती है यात्रा
जानकारी के अनुसार जुथाना क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के जवानों में मुठभेड़ शुरु हो गई। इस दौरान मौके पर पेरा मिलिट्री फोर्स, एस.ओ.जी., पुलिस, सेना के जवान मौजूद हैं। दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही है। वहीं सुरक्षाबलों के जवानों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः Navratri 2025 Special : माता वैष्णो देवी जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, बिना परेशानी के होंगे दर्शन
गौरतलब है कि कठुआ में आए दिन आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ होने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं सुरक्षाबल भी पूरी मुस्तैदी से आतंकियों को खदेड़ने में जुटी हुई है। जिस क्षेत्र में मुठभेड़ हो रही है उस क्षेत्र में बीते दिनों कुछ संदिग्ध देखे जाने की भी सूचना मिली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here