Navratri 2025 Special : माता वैष्णो देवी जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, बिना परेशानी के होंगे दर्शन

Edited By Sunita sarangal, Updated: 26 Mar, 2025 04:29 PM

visit mata vaishno devi at navratri

नवरात्रि शुरू होने वाली है। भारत देश में हर व्रत, त्योहार को बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है।

जम्मू डेस्क : नवरात्रि शुरू होने वाली है। भारत देश में हर व्रत, त्योहार को बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इन दिनों में लोग मंदिरों, गुरुद्वारों और धार्मिक स्थलों पर जाकर भगवान से अपने जीवन में खुशियों की कामना करते हैं। इस साल 30 मार्च से नवरात्रि शुरू हो रही है। ऐसे में कई श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने के इच्छुक होंगे। श्री माता वैष्णो देवी भवन कटड़ा में भी हर साल नवरात्रि दौरान लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं और माता रानी के दर्शन कर अच्छे भविष्य की प्रार्थना करते हैं।

यह भी पढ़ेंः Katra-Srinagar Vande Bharat को लेकर जारी हुआ Update, PM Modi इस समय कर सकते हैं उद्घाटन

अगर आपका भी माता रानी के दर्शन करने का मन है तो नवरात्रि दौरान अपना प्लान बनाने से पहले कुछ जरूरी बातों पर जरूर ध्यान दें।

टिकट बुकिंग

माता रानी के दर्शन करने के लिए घर से निकलने के बाद आप सबसे पहले आप या तो बस स्टैंड जाएंगे या फिर रेलवे स्टेशन या कोई और साधन करेंगे। ऐसे में आपको सबसे पहले अपनी टिकट बुक करवानी चाहिए क्योंकि नवरात्रि दौरान माता वैष्णो देवी के भवन में लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में आपको मौके पर कोई भी टिकट या सीट मिलने में परेशानी आ सकती है। इसलिए आप अपनी ऑनलाइन टिकट बुक करवा लें ताकि आपको सफर करने में कोई दिक्कत न हो।

यह भी पढ़ेंः Kashmir के इस जिले में भारी Landslide, मलबे के ढेर में बदलीं दुकानें

ऑनलाइन कराएं रजिस्ट्रेशन

कटड़ा पहुंचने के बाद माता रानी के दर्शन करने के लिए आपके नाम का कार्ड बनेगा। हो सके तो अपनी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही करवा लें क्योंकि नवरात्रि दौरान श्रद्धालुओं की आमद अधिक होने के चलते आपको रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ सकता है। अगर आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो गया होगा तो आप आसानी से भवन में एंट्री ले सकते हैं और माता रानी के दर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में खत्म हुए Board Exams, सामने आए ये आंकड़े

पैदल यात्रा

श्री माता वैष्णो देवी के भवन तक पहुंचने के लिए 13 किलोमीटर की चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। यदि आप इतना लंबा सफर पैदल नहीं कर सकते तो आपको घोड़ा, पिट्ठू, पालकी, कार और हेलिकॉप्टर सेवा भी मिल सकती है। वहीं नवरात्रि दौरान भक्तों की तादाद ज्यादा होने के चलते आपको इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इसलिए बेहतरी होगी कि आप इसके लिए भी ऑनलाइन बुकिंग करवा लें ताकि आपको भवन तक जाने में कोई परेशानी न आए।

यह भी पढ़ेंः Kathua Encounter : सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी, जांच दौरान हुआ बड़ा खुलासा

जरूरी सामान

श्री माता वैष्णो देवी भवन त्रिकुटा पर्वत की पहाड़ियों में बसा है। इस दौरान वहां कुछ ही पलों में मौसम में बदलाव आ जाता है। कभी श्रद्धालुओं को कड़कती धूप का सामना करना पड़ता है तो कभी बारिश और बर्फबारी का लुत्फ भी उठाने को मिल जाता है। ऐसे में यात्रा दौरान आपकी तबीयत खराब हो सकती है इसलिए आपको अपने साथ मेडिकल किट, कुछ जरूरी दवाइयां और हल्के-फुल्के कपड़े, जूते-चप्पल और गर्म कपड़े रखने चाहिएं ताकि जरूरत के वक्त आप इनका इस्तेमाल कर सकें।

यह भी पढ़ेंः साजिश या लापरवाही! Kashmir के इस जिले में हजारों मछलियों की हुई मौत

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!