गरीब व पिछड़े वर्गों के लिए रोजगार आधारित पोर्टल लॉन्च, लाभार्थियों को मिलेगा फायदा

Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Mar, 2024 12:44 PM

employment based portal launched for poor and backward classes

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा प्रसारण कार्यक्रम के तहत देश भर में ऋण सहायता प्राप्त लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया

जम्मू-कश्मीर (उदय): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा प्रसारण कार्यक्रम के तहत देश भर में ऋण सहायता प्राप्त लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया और प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) पोर्टल का लांच किया। उन्होंने इस पोर्टल का उद्घाटन किया। यह राष्ट्रीय पोर्टल सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित है। इसके द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी.) और सफाई कर्मचारी समुदाय से संबंधित 1747 लाभार्थियों को व्यवसाय उद्यम शुरू करने और सम्मान के साथ जीवन जीने के लिए सहायता प्रदान की गई है। उप-राज्यपाल ने कहा कि प्रधान मंत्री ने सुनिश्चित किया है कि कोई भी पीछे न छूटे। 

PunjabKesari

इस पोर्टल के तहत देश के सामाजिक रूप से वंचित एवं गरीब वर्गों के एक लाख उद्यमियों को ऋण देने की सहायता स्वीकृत की गई है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गरीब परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने और कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए माननीय प्रधान मंत्री का आभार जताया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने सफाई कर्मचारियों को नमस्ते आयुष्मान कार्ड और पी.पी.ई. किट वितरित कीं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः- PM Modi  ने कटड़ा में रेल कोच रेस्टोरेंट का किया उद्घाटन

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!