Edited By Sunita sarangal, Updated: 31 Jul, 2024 11:59 AM
सड़क पर सफर करने वाले यात्रियों को कई घंटे मार्ग बंद होने के कारण सड़क पर ही इंतजार करना पड़ता है।
कठुआ(वरुण): बनी-बसोहली मार्ग पर सूखा नाला बारिश के चलते लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है। यह रास्ता लगभग 15 घंटे यातायात के लिए बंद रहा। अभी भी यह नाला उफान पर है और बताया जा रहा है कि इसके बीच में एक ट्रैक्टर भी फंसा हुआ है।
यह भी पढ़ें : कश्मीर की सबसे गहरी और सुंदर झील बनी जहरीली, Study में हुए चौंकाने वाले खुलासे
पहाड़ी क्षेत्र बनी में लगभग 60 हजार की जनसंख्या के लिए बसोहली-बनी सड़क मार्ग को लाइफ लाइन के तौर पर माना जाता है। बरसात के समय किस समय मार्ग बंद हो जाए, इसकी चिंता लगातार वाहन चालकों को सताती रहती है। किसी भी समय यह मार्ग बंद हो जाता है जिसके चलते यात्रियों को कई दिक्कतें पेश आती हैं। मंगलवार शाम को भी भूस्खलन के कारण लगभग 15 घंटे यह मार्ग बंद रहा। इस कारण खासकर बनी से कठुआ व जम्मू आने वाले लोग प्रभावित हुए। हाल ही में भारी बारिश के कारण मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ था। ग्रेफ विभाग ने इस आज सुबह 9 बजे मार्ग को यातायात के लिए सुचारु किया लेकिन सड़क बंद होने से छोटे और बड़े वाहनों की गति रुक गई।
यह भी पढ़ें : कश्मीर के इस जिले में जंगली जानवर का खौफ, महिला पर हमला कर उतारा मौत के घाट
बनी के समाज सेवक प्रणव शर्मा ने कहा कि दो साल पहले भी इस नाले पर पुल का निर्माण कार्य ग्रेफ विभाग ने शुरू किया था लेकिन बाद में न जाने क्यों बंद हो गया। हर साल जब बरसात का मौसम आता है तो बनी-बसोहली सड़क पर सफर करने वाले यात्रियों को कई घंटे मार्ग बंद होने के कारण सड़क पर ही इंतजार करना पड़ता है। खास तौर पर मरीजों को जिन्हें बनी से कठुआ, जम्मू रेफर किया जाता है उन्हें काफी दिक्कतें पेश आती हैं। लोगों ने केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मांग की है कि सूखे नाले पर पुल जल्द से जल्द बनाया जाए ताकि बनी-बसोहली सड़क पर सफर कर रहे यात्रियों को असुविधा न हो।