नशे ने ली युवक की जान, परिवार ने Road पर शव रख की न्याय की मांग

Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Jul, 2024 04:30 PM

drug addiction took the life of the youth the family kept the body on the

कटड़ा के साथ लगते गांव पमोट ( मंगाल) में संदिग्ध अवस्था में पामोट पुली के नीचे से एक युवक का शव मिला था।

कटड़ा ( अमित ) : कटड़ा के साथ लगते गांव पमोट ( मंगाल)  में संदिग्ध अवस्था में मिले शव को लेकर गांव वासियों ने रोड पर शव रख कर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नशे का काम करने वालों पर नकेल नहीं कसी जाती है। जिसके चलते युवाओं का यह हाल हो रहा है। जब इस प्रदर्शन की जानकारी पुलिस को मिली तो एसएचओ कटड़ा निशांत गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव वालों को आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय होगा। जिसके बाद लोगों ने रोड से शव को उठाकर रास्ते को खोला।

ये भी पढ़ेंः  "Pakistan अपनी हरकतों से बाज आए, नहीं तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत" : Ravindra Raina

गौरतलब है कि कटड़ा के साथ लगते गांव पमोट ( मंगाल) में संदिग्ध अवस्था में पामोट पुली के नीचे से एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान मजीद खान (26) पुत्र तालिब हुसैन निवासी पमोट खेरी के रूप में हुई। मजीद के पिता तालिब हुसैन के अनुसार वह कल दोपहर 12 बजे घर से निकला था और रात को घर पर नहीं आया।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!