Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Dec, 2025 08:07 PM

दौरे के दौरान डीजीपी के साथ आईजीपी जम्मू ज़ोन भीम साइन टूट्टी समेत कई वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कठुआ/हीरानगर (लोकेश): जम्मू-कश्मीर पुलिस के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने शनिवार को कठुआ जिले के हीरानगर उप–मंडल और अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित महत्वपूर्ण हरिया चक चौकी का दौरा किया। यह दौरा सीमावर्ती सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा तथा स्थानीय सुरक्षा ढांचे को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से किया गया माना जा रहा है।
दौरे के दौरान डीजीपी के साथ आईजीपी जम्मू ज़ोन भीम साइन टूट्टी, डीआईजी जम्मू–सांबा–कठुआ रेंज शिव कुमार शर्मा, DIG Shridhar Patil डीसी कठुआ राजेश शर्मा, एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा समेत कई वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
डीजीपी नलिन प्रभात ने हीरानगर में ग्राम रक्षा दल (वीडीजी/वीडीसी) सदस्यों के साथ विस्तृत सुरक्षा बैठक की, जो काफी देर तक चली। बैठक में सर्दियों के आगमन, बढ़ते कोहरे और दुश्मन की संभावित गतिविधियों पर सतर्कता को लेकर चर्चा हुई।
डीजीपी ने वीडीजी सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सीमावर्ती गांवों की सुरक्षा मजबूत रखने में ग्राम रक्षा दल के सदस्य सबसे महत्वपूर्ण स्थानीय स्तंभ हैं। उनकी सजगता और समय पर सूचना देने की क्षमता से कई संभावित खतरों को पहले ही टाला जा चुका है। डीआईजी जम्मू–सांबा–कठुआ रेंज शिव कुमार शर्मा ने बताया कि डीजीपी नलिन प्रभात ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीकी इलाकों का दौरा कर मौजूदा सुरक्षा परिस्थिति का जायजा लिया। इसके बाद ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर सर्दी और घने कोहरे के मौसम में बढ़ सकने वाली घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई।
डीआईजी ने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने, नाइट पेट्रोलिंग मजबूत करने, सूचना तंत्र सक्रिय रखने और सीमा पर निगरानी बढ़ाने के विशेष निर्देश दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here