विधानसभा चुनाव को लेकर Bandipora में क्या है तैयारी, DEO ने दी जानकारी

Edited By Neetu Bala, Updated: 17 Aug, 2024 04:49 PM

deo gave information in bandipora for the assembly elections

डिप्टी कमिश्नर बांदीपोरा मंजूर अहमद कादरी ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है

बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : बांदीपोरा के जिला चुनाव अधिकारी, डिप्टी कमिश्नर बांदीपोरा मंजूर अहमद कादरी ने शनिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बांदीपोरा जिले के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में 312 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। मीडिया को संबोधित करते हुए, डिप्टी कमिश्नर बांदीपोरा मंजूर अहमद कादरी (जेकेएएस) ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है और जिले में मतदाता मतदान बढ़ाने के लिए जागरूकता बढ़ाने का काम करेगा।

ये भी पढ़ेंः  Poonch के श्री दशनामी अखाड़ा मंदिर में हुआ पवित्र छड़ी पूजन, उच्चाधिकारियों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

उन्होंने कहा कि जिले में कुल 258,852 मतदाता हैं, जिनमें 132,476 पुरुष मतदाता, 124,579 महिला मतदाता, 2,484 दिव्यांग मतदाता और छह ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोनावारी में 137, बांदीपुरा में 144 और गुरेज में 31 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः  Kolkata rape-murder case: श्रीनगर में डॉक्टरों व छात्रों का जमकर प्रदर्शन, की ये मांग

उन्होंने कहा, "पिछले चुनावों में जिले में 60.68% मतदान हुआ था और हम जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को शिक्षित करने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे।"

उन्होंने यह भी कहा कि जिले में शस्त्र लाइसेंस धारकों के लिए किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए संबंधित पुलिस स्टेशनों में हथियार जमा करने के लिए अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है।

ये भी पढ़ेंः J&K: मोर्टार शैल मिलने से इलाके में फैली सनसनी, 12 जिलेटिन की छड़ें भी बरामद

उन्होंने आगे कहा कि आम जनता के लिए नोडल अधिकारियों द्वारा पहले ही कई हेल्पलाइन जारी की जा चुकी हैं और अगर उन्हें कोई रिश्वतखोरी या अप्रिय घटना दिखती है, तो वे जिले के नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

गौरतलब है कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा कल विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद बांदीपोरा में तीसरे चरण के तहत 1 अक्टूबर को मतदान होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!