J&K में 30 Petrol Pump बंद, खबर में पढ़ें क्या है पूरा मामला

Edited By Neetu Bala, Updated: 17 Jan, 2025 02:30 PM

30 petrol pumps closed in j k read the full news about the matter

यह कार्रवाई कश्मीर के सात जिलों बडगाम, बांदीपोरा, बारामुला, पुलवामा, शोपियां, श्रीनगर और अनंतनाग में की गई है। इन पंपों को सील कर दिया गया और पंपों के मालिकों और ऑपरेटरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जम्मू कश्मीर डेस्क: कश्मीर घाटी में कानूनी मापतोल विभाग द्वारा अवैध रूप से चल रहे 30 पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई की गई है, जो लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009 और पेट्रोलियम नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। यह कार्रवाई कश्मीर के सात जिलों बडगाम, बांदीपोरा, बारामुला, पुलवामा, शोपियां, श्रीनगर और अनंतनाग में की गई है। इन पंपों को सील कर दिया गया और पंपों के मालिकों और ऑपरेटरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः  Ranji Trophy: J&K के खिलाफ Rohit Sharma के खेलने पर अभी भी सस्पेंस, MCA अभी तक नहीं ले पाई कोई फैसला

जांच में यह पाया गया कि ये पंप बिना प्रमाणन के चलाए जा रहे थे, उनके नोजल और मापने के उपकरणों में गड़बड़ी थी। साथ ही न तो ये पंप पेट्रोलियम और सुरक्षा संगठन (PSO) के सुरक्षा मानकों के अनुरूप थे, न ही उन्हें ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से Approval प्राप्त था। इन पंपों पर दी जाने वाली ईंधन की आपूर्ति भी बिना किसी वेरीफिकेशन के थी।

ये भी पढ़ेंः  J&K: गुरेज में Snow Cricket Tournament शुरू,  बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोग

कानूनी मापतोल विभाग ने भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रखने की घोषणा की है ताकि कानून का पालन सुनिश्चित किया जा सके और उपभोक्ताओं को उचित और सुरक्षित ईंधन मिल सके। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे केवल अधिकृत पेट्रोल पंपों से ही ईंधन खरीदें और किसी भी प्रकार की कम आपूर्ति की सूचना विभाग को दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!