Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Jan, 2025 04:34 PM
इस बैठक में प्रमुख रूप से जम्मू-कश्मीर आबकारी नीति-2025 पर मुहर लगने की संभावना है
जम्मू डेस्क : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में 20 जनवरी 2025, सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं। आप को बता दें कि इस बैठक में प्रमुख रूप से जम्मू-कश्मीर आबकारी नीति-2025 पर मुहर लगने की संभावना है, जिसका उद्देश्य राज्य की आबकारी व्यवस्था में सुधार और नई दिशा देना हो सकता है व राज्य में GST के लागू होने के तरीके में कुछ बदलाव हो सकते हैं। लेवल-6 के सरकारी पदों के लिए मौखिक परीक्षा, साक्षात्कार और चयन प्रक्रिया को समाप्त करने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में चर्चा का विषय बन सकता है।
ये भी पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान दें !... Katra से Srinagar जाने वाली Train पर बड़ी खबर, Railway ने बढ़ाया एक ओर कदम
सचिवालय में होगी बैठक
संबधित सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2025 की प्रदेश कैबिनेट की पहली बैठक परिस्थितियों के अनुकूल रहने पर सोमवार 20 जनवरी की शाम चार बजे नागरिक सचिवालय में होगी।
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों, पारिवारिक पेंशन भोगियों को देय महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन के प्रस्ताव के अलावा भारतीय दंत चिकित्सा परिषद के मानदंडों के अनुरूप सरकारी डेंटल कॉलेज श्रीनगर, इंदिरा गांधी सरकारी डेंटल कॉलेज जम्मू में त्रि-स्तरीय संकाय संरचना की नीति को अपनाए जाने पर चर्चा होगा।
ये भी पढ़ेंः Rajouri में संदिग्ध मौतों का मामला... गृहमंत्री Amit Shah ने लिया बड़ा Action
श्रीनगर के अच्छन डंपिंग साइट पर पहले से ही जमा 11 लाख मीट्रिक टन अपशिष्ट के जैव-खनन और जैव-उपचार के माध्यम से डंपसाइट उपचार के लिए 60.55 करोड़ रुपये की लागत की परियोजना के प्रस्ताव और राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत 92.10 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर कटरा शहर में बाणगंगा नदी के प्रदूषण निवारण और संरक्षण परियोजना को भी मंजूरी मिल सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here