Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Jan, 2025 04:44 PM
पहले जहां सर्दियों में वाहनों की आवाजाही बंद हो जाती थी और पर्यटकों को पैदल चलने की मजबूरी होती थी, अब सुरंग के खुलने से यात्रा करना सुविधाजनक हो गया है।
जम्मू-कश्मीर : सर्दियों में वीरान रहने वाला कश्मीर घाटी का अंतिम कस्बा सोनमर्ग अब सैलानियों की रोनक से गुलजार हो उठा है। आप को बता दें कि यह सोनमर्ग में जेड मोड़ सुरंग के उद्घाटन के बाद हुआ है। सुरंग के उद्घाटन पांच दिन के भीतर ही हजारों पर्यटक सुरंग से सोनमर्ग की हसीन वादियों को निहारने के लिए पहुंच रहे हैं। सोनमर्ग, जो सर्दियों में वीरान रहता था, सैलानियों से गुलजार हो गया है। सुरंग खुलने के कारण पर्यटकों की आवाजाही में काफी बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां सर्दियों में वाहनों की आवाजाही बंद हो जाती थी और पर्यटकों को पैदल चलने की मजबूरी होती थी, अब सुरंग के खुलने से यात्रा करना सुविधाजनक हो गया है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू से Dehli के लिए चलेगी Train, आज से होगी शुरूआत
13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सुरंग का उद्घाटन किया था, जिसने सोनमर्ग की सूरत ही बदल दी है। यहां अब स्कीइंग, आइस स्केटिंग और स्नो बोर्डिंग जैसी शीतकालीन खेलें हो रही हैं। यहां स्नो बोर्डिंग और स्नोशू रेस के लिए बेहतर माहौल है। यहां आइस रिंक बनाया गया है, वह शायद ही देश में कहीं और होगा। यह आइस रिंक अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है। इसके अलावा, सुरंग की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सोनमर्ग का यह नया रूप कश्मीर घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार साबित हो रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here