Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Jul, 2025 02:28 PM

प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है और आवश्यक चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं।
बालटाल ( मीर आफताब ) : अमरनाथ यात्रा के दौरान एक और तीर्थयात्री की मौत होने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार इंदौर के एक 42 वर्षीय अमरनाथ तीर्थयात्री की गंदेरबल जिले के डोमेल बेस कैंप में बेहोशी की हालत में गिरने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान इंदौर निवासी मुकेश चौहान के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें : Mata Vaishno Devi श्राइन बोर्ड के CEO डेपुटेशन पर, जम्मू के इस बड़े अधिकारी के पास रहेगा बोर्ड का अतिरिक्त चार्ज
शौचालय में अचानक बेहोश होने के बाद उन्हें तुरंत बालटाल बेस अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है और आवश्यक चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here