Edited By Kamini, Updated: 27 Dec, 2024 07:14 PM
जम्मू की मशहूर रेडियो जॉकी (RJ) का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।
जम्मू डेस्क : जम्मू की मशहूर रेडियो जॉकी (RJ) का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, मशहूर RJ सिमरन का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया है। इस संबंधी सूचना सिमरन के एक दोस्त ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।
पुलिस को शक है कि उसने आत्महत्या की है, फिलहाल शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन। आपको बता दें सिमरन मूल रूप से जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थीं। उनका इस तरह से अचानक जाना उनके दोस्तों, परिवार और फैंस के लिए एक गहरा सदमा है। सिमरन, जो खुद को "जम्मू की धड़कन" कहती थीं, इंस्टाग्राम पर छह लाख से अधिक फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया की चर्चित हस्ती थीं। RJ सिमरन गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित एक अपार्टमेंट में मृत पाई गई है। घटना की सूचना सिमरन के एक दोस्त ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर संभव पहलू पर गौर किया जा रहा है। इस खबर से उनके प्रशंसकों और सोशल मीडिया फॉलोअर्स में शोक की लहर है। सिमरन पहले रेडियो मिर्ची में RJ के तौर पर काम करती थीं और 2021 तक सक्रिय थीं। बाद में नौकरी छोड़कर फ्रीलांसिंग और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने का काम शुरू किया। गौरतलब है कि, 25 वर्षीय RJ सिमरन ने आखिरी बार 13 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर रील पोस्ट की थी। बीच पर डांस करते हुए उनकी एक रील पर कैप्शन था, “बस एक लड़की जो लगातार हंस रही है और उसका गाउन बीच पर छा रहा है”।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here